मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को उनके एक पैर में सूजन की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. उनको बांद्रा उपनगर के लीलावती अस्पताल में मंगलवार की सुबह ले जाया गया.
उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया, उनके दाहिने पैर में सूजन थी और हम अच्छे से इसकी जांच करवाना चाहते थे इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए. कुछ महीने के अंतराल में उनकी नियमित जांच भी होती है. वह भी अच्छी तरह की गई है.
सायरा बानो ने बताया , उनकी सेहत अच्छी है, चिंता की कोई बात नहीं है. उनके खून की जांच आज सुबह हुई है. दिलीप कुमार ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहले से अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. लीलावती अस्पताल मे नियमित जांच के लिए भर्ती था. आपकी दुआएं मेरे साथ हैं.
Feeling much better now. Was admitted to Lilavati hospital for routine checkup. Your prayers are with me. pic.twitter.com/ii3nCMJG3f
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 7, 2016
A wonderful team of doctors here along with my personal physicians Dr. S Ghokale, Dr. Nitin Ghokale and Dr. R. Sharma. pic.twitter.com/cYeX4wWHSZ
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 7, 2016
Health is wealth said somebody. Mein aap sabhi ka mashkoor hoon ki aapne hamesha apni dua'on mein mujhe yaad rakha. pic.twitter.com/dWzxDpQiUa
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 7, 2016
दिलीप कुमार ने ट्वीट में लिखा , मेरे पर्सनल डॉक्टर एस गोखले, डॉक्टर नितीन गोखले और डॉक्टर आर शर्मा के साथ शानदार डॉक्टरों का एक दल भी था. किसी ने कहा है कि स्वास्थ्य ही धन है. मैं आप सभी का आभारी हूं कि आपने अपनी दुआ में मुझे याद रखा.