एक्टर दिलीप कुमार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में चले गए हैं. उन्होंने मंगलवार रात ट्वीट कर इसके बारे में बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि सायरा बानो उनका पूरा ध्यान रख रही हैं. बता दें कि दिलीप कुमार 97 साल के हैं.
आइसोलेशन में दिलीप कुमार
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं. सायरा इसका पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो. बता दें कि दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से नासाज चल रही है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में दहशत है. इस वायरस के चलते अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी अब तक 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बॉलीवुड को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड में भी हाहाकार, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान
नेहा धूपिया के सपोर्ट में उतरे अंगद बेदी, पत्नी संग शेयर की तस्वीरें
I am under complete isolation and quarantine due to the #CoronavirusOutbreak. Saira has left nothing to chance, ensuring I do not catch any infection.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 16, 2020
कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है. फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है.IMPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसी फिल्म बॉडीज ने कोरोना के चलते शूटिंग को बंद करने का फैसला किया है.
स्पॉटबॉय से बातचीत में IFDC,TV के चेयरमैन जेडी मजीठिया ने कहा- हमने टीवी सेक्टर्स के लिए भी अहम फैसला लिया है. बॉलीवुड और ओटीटी को शूट की जल्दी नहीं होती. उन्हें डेली एपिसोड नहीं देने होते. लेकिन सेफ्टी को देखते हुए हमने सुनिश्चित किया है कि शूट ना हो.