बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. दिलीप साहब दो दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे. बॉलीवुड के दिग्गजों ने दिलीप कुमार के हेल्थ को लेकर चिंताएं जाहिर की हैं. सेलेब्स ने कहा, "दिलीप साहब जल्दी ठीक होकर घर लौटें.
दिलीप कुमार के करीबीयों में शामिल दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की.
Saira bibi aap ne likha hai ki Yusuf bhai Hospital mein hai,ye sunke mujhe bahut chinta ho rahi hai. Main Yusuf bhai ki acchi sehat ke liye Ishwar se prarthana karti hun. @TheDilipKumar
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 5, 2018
लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा, "सायरा बीबी आपने लिखा है कि यूसुफ भाई अस्पताल में हैं. ये सुनकर मुझे बहुत चिंता हो रही है. मैं युसूफ साहब की अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं." वैसे दिलीप कुमार की तबियत ठीक है. आजतक से बातचीत में दिलीप साहब के फैमिली डॉक्टर ने खुद इस बात की पुष्टि की थी. उन्होंने इसे रूटीन चेकअप करार दिया था.
बता दें कि बुधवार शाम दिलीप कुमार के हैंडल से जो ट्वीट हुआ उसके मुताबिक, "साब मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से वो असहज महसूस कर रहे थे. वो बेहतर हो रहे हैं. उन्हें आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है. " इसके बाद दिलीप कुमार के लिए देश ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही है.
Saab has been admitted to Mumbai’s Lilavati Hospital as he was bit uneasy due to a chest infection. He’s recuperating. Requesting your duas and prayers. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 5, 2018
दिलीप कुमार के फैमिली डॉक्टर रमेश शर्मा ने आज तक को बताया, 'वो रूटीन चैकअप के लिए हर साल लीलावती आते हैं. हम ये चैकअप हर साल कराते हैं. बार-बार घर से आने जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वो अगले दो-तीन दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे. जब रिपोर्ट्स आ जाएंगी और डॉक्टर्स उन्हें देख लेंगे उसके बाद वो वापस चले जाएंगे. अब उनके सीने में दर्द नहीं है. उन्हें खांसी की दिक्कत है जिसकी जांच चल रही है. उनकी हालत स्थिर है.'
दिलीप कुमार की उम्र 95 साल है. दिलीप कुमार काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज दिलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं.
दिलीप कुमार का जन्म पेशावर (अब पाकिस्तान में) शहर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था. उन्होंने 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया था. क्रांति, गंगा जमुना, मधुमती, कोहिनूर, राम और श्याम, आजाद, सौदागार जैसी प्रमुख फिल्में हैं. उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान निशान-ए- इम्तियाज से नवाजा जा चुका है.