scorecardresearch
 

दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी, एक हफ्ता पहले हुए थे एडमिट

दिलीप कुमार की सेहत में सुधार आ गया है. उनको आज मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है...

Advertisement
X
Dilip Kumar
Dilip Kumar

Advertisement

दिलीप कुमार को पिछले दिनों डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अब उनकी तबीयत ठीक है और हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है.

उनके अाज डिस्चार्ज होने की जानकारी ट्विटर पर उनके ऑफिशल हैंडल पर दी गई थी-

दिलीप कुमार के डिस्चार्ज होने पर मीडिया से बातचीत में सायरा बानो ने कहा कि पिछला एक हफ्ता बुरे ख्वाब जैसा था. हॉस्पिटल में सभी ने खूब ध्यान रखा. ये पूछने पर कि वह दिलीप कुमार का सती-सावित्री की तरह ध्यान रख रही हैं तो सायरा ने कहा- मेरे पास कोहिनूर है तो तभी ऐसे ध्यान रख रही हूं और जो मैंने किया, वो पत्नी के तौर पर नहीं दीवानी के तौर पर किया.

इलाज के दौरान दिलीप कुमार को आईसीयू में भी रखा गया था. कहा जा रहा था कि वह क्र‍िटिकल हैं. लेकिन बाद में हॉस्पिटल की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. हालांकि हॉस्पिटल की ओर से दिलीप कुमार की क्रिएटिनिन लेवल की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन ये जरूर बताया गया है कि ये पहले से काफी कम है और वह नॉर्मल हो रहे हैं. हॉस्पिटल की ओर से बताया गया है कि दिलीप कुमार की उम्र के व्यक्त‍ि की बेहतर देखरेख आईसीयू में हो सकती है इसलिए दिलीप कुमार को वहां रखा गया था.

Advertisement

इसी के साथ ही हॉस्पिटल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है. वह न तो डायलिसिस पर हैं और न ही उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था.

क्या हुआ है ट्रेजडी किंग को

बता दें कि दिलीप कुमार की किडनी में समस्या बढ़ने और हीमोग्लोबिन गिरने की खबरें आईं थीं. शुक्रवार को दिलीप साहब की भतीजी शाहीन ने भी उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, 'युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें IV फ्लुइड दिया गया. उनका प्रोटीन लेवल हाई है जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा. उनकी उम्र के चलते ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर लंच भी किया है.

 

Advertisement
Advertisement