भारत के नंबर वन न्यूज़ चैनल 'आजतक' के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण में एक सत्र में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मेहमान थे. 'यमला, पगला, दीवाना' नाम के इस सत्र को मॉडरेट कर रहे राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी एक्टिंग के लिए कौन प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने बताया कि उनके लिए ट्रेजडी किंग किस तरह से इंस्पिरेशन थे.
शुक्रवार को धर्मेंद्र ने कहा, मेरे लिए दिलीप कुमार इंस्पिरेशन थे और मधुबाला उससे भी ज्यादा. शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं दिलीप कुमार और हीरोइनों को देखकर सोचता था कि ये अप्सराएं हैं. सोचता था कहां रहते हैं ये लोग? दिलीप कुमार प्रेरणा थे. मधुबाला तो प्रेरणा से भी ज्यादा थीं.
आज मैं सोचता हूं कि मुझमें भी कोई बात थी तभी लोगों ने मुझे इतना पसंद किया.'
धर्मेंद्र ने बताया कि वो बॉलीवुड में पैसे कमाने नहीं आए थे. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहता था. लोग मुझे अपना भाई दोस्त समझते हैं. इसे देखकर मुझे खुशी होती है. मैं आज भी अपनी मिट्टी को नहीं भूला हूं.
आज भी जिम्मेदारी वही है. अपने लोगों से उतनी ही मोहब्बत है.'
आज पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं सितारे
फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हालात पर धर्मेंद्र ने चिंता जताई. उन्होंने कहा, 'आज ये इंडस्ट्री नहीं मंडी बन गई है. पैसों के लिए किसी से कुछ भी करवा लो. देव अनांद में जो था अब किसी में नहीं है. अब लोग कहीं भी नाचने-गाने चले जाते हैं. अब वो बात नहीं रही.'