scorecardresearch
 

पाक में दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर ढहने के कगार पर

'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का पाकिस्तान के पेशावर स्थित पुश्तैनी घर जर्जर हालत में है

Advertisement
X
Dilip Kumar
Dilip Kumar

'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का पाकिस्तान के पेशावर स्थित पुश्तैनी घर जर्जर हालत में है. किस्सा ख्वानी बाजार के खुदादाद मुहल्ले के निवासियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि दिलीप कुमार के घर को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. दिलीप कुमार के इस घर को पिछले साल जुलाई में राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया था.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस दोमंजिला इमारत को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया था, लेकिन इसके देखभाल के लिए कुछ नहीं किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान आगे की ओर झुक गया है और किसी भी वक्त ढह सकता है.

Advertisement

दिलीप कुमार का यह पुश्तैनी घर 130 वर्ग मीटर में फैला है. सरकार की मंशा इसे संग्रहालय के रूप में बदलने की है, लेकिन इस दिशा में अभी तक कुछ नहीं किया गया है. दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर के पड़ोस में रहने वाले शाह हुसैन ने कहा कि यह बहुत बुरी स्थिति में है और कभी भी गिर सकता है. यदि ऐसा हुआ तो बहुत दुखद होगा, आखिरकार यह राष्ट्रीय स्मारक है.

पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है. मुंबई आने से पहले सात साल दिलीप कुमार इसी घर में रहे थे. 12 दिसंबर को 92 साल के हुए दिलीप कुमार का परिवार 1930 में मुंबई चला आया था.

दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा की सरकार के संस्कृति विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिलीप कुमार के मकान को राष्ट्रीय संग्रहालय में बदलने के काम में इसलिए विलंब हो रहा है, क्योंकि संपत्ति को लेकर अदालत में केस चल रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार इस घर में रखे सामान को संरक्षण में ले चुकी है.

Advertisement
Advertisement