scorecardresearch
 

दिलीप कुमार की हालत स्थिर, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद निमोनिया के उपचार के लिए शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराये गये मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है.

Advertisement
X
Veteran Actor Dilip Kumar
Veteran Actor Dilip Kumar

सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद निमोनिया के उपचार के लिए शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराये गये मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है. अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Advertisement

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, ‘दिलीप साहब अच्छे हैं. उनकी हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है. वह सामान्य कक्ष में हैं और आईसीयू में नहीं हैं.’

सूत्रों ने बताया कि 91 वर्षीय अभिनेता को यहां के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नियमित जांच के लिए उन्हें निगरानी में रखा गया है. संपर्क किए जाने पर लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि मशहूर अभिनेता को शनिवार को सीने में संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है और सुधार हो रहा है.

इससे पहले दिलीप कुमार को पिछले साल सितंबर में दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

‘ट्रेजडी किंग’ के तौर पर जाने जाने वाले दिलीप कुमार ने ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘मुगल-ए-आजम’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement