मीका सिंह के बाद एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. ये सेलिब्रिटी कोई और नहीं बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ हैं. दिलजीत दोसांझ अमेरिका में एक प्रोग्राम करने वाले हैं. इस प्रोग्राम पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) ने आपत्ति जताई है.
FWICE ने विदेश मंत्रालय को एक लेटर लिखा है जिसमें दिलजीत दोसांझ का प्रोग्राम कैंसल कराने की मांग की है.
किस बात पर आपत्ति, क्यों की मांग?
दरअसल, FWICE की ओर से विदेश मंत्रालय को लिखी चिट्ठी के मुताबिक अमेरिका में एक प्रोग्राम होने वाला है. प्रोग्राम के लिए दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तान के रेहान सिद्दकी का न्योता स्वीकार कर लिया है. प्रोग्राम इसी महीने 21 सितंबर को होने वाला है. चिट्ठी के मुताबिक दिलजीत दोसांझ एक शानदार सिंगर हैं, मगर रेहान सिद्दीकी ने उन्हें बहकाया है. दिलजीत दोसांझ अगर इस प्रोग्राम में परफॉर्म करते हैं तो यह दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के मौजूदा हालात को देखते हुए गलत एग्जाप्ल सेट करेगा.
Federation of Western India Cine Employees writes to Ministry of External Affairs to "cancel the visa of singer and actor Diljit Dosanjh who accepted the invitation of a Pakistan National Rehan Siddiqi for a performance in America of September 21." pic.twitter.com/BVlgFb8J6F
— ANI (@ANI) September 11, 2019
FWICE ने कहा कि हम गुजारिश करते हैं कि दिलजीत दोसांझ का अमेरिका में परफॉर्मेंस के लिए दिया गया वीजा कैंसल कर दिया जाए. इस लेटर को लिखकर हम अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर जल्द एक्शन लेगी.
लेटर को शेयर करते हुए FWICEअध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा है कि मेरे सभी आर्टिस्ट से गुजारिश है कि जो शो पाकिस्तान ऑर्गेनाइजर के जरिए हो रहे हों उनमें शामिल नहीं हों.
#FWICE appeals to @diljitdosanjh not perform in Houston in a show promoted by a Pak national Rehan Siddique. It also makes an request other artists not to participate any show which is promoted or organised by any Pak national. pic.twitter.com/0w17bmPCbk
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 11, 2019
बताते चलें कि रेहान सिद्दीकी ने ही पाकिस्तान में मीका सिंह का प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मीका सिंह, परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करने गए थे. इवेंट का एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद मीका की देशभर में काफी आलोचना की गई थी. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ संगठनों ने मीका पर बैन की घोषणा भी की.
बाद में मीका ने माफी मांगी और संगठनों ने मीका पर लगाया बैन वापस ले लिया.