scorecardresearch
 

धड़क की रिलीज डालेगी 'सूरमा' की कमाई पर असर, 6 दिन में कमाए इतने करोड़

सूरमा की कमाई का खेल जाह्नवी-ईशान की फिल्म धड़क बिगाड़ सकती है. जाह्नवी की पहली फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है.

Advertisement
X
सूरमा-धड़क का पोस्टर
सूरमा-धड़क का पोस्टर

Advertisement

दिलजीत दोसांझ स्टारर बायोपिक फिल्म सूरमा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के 6 दिन बाद फिल्म की कमाई 19.56 करोड़ तक पहुंच गई है. अगर कमाई की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो जल्द ही सूरमा अपनी लागत वसूल लेगी. बताया जा रहा है कि सूरमा का बजट 32 करोड़ रुपए है.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. लिखा- ''सूरमा ने शुक्रवार को 3.20 करोड़, शनिवार को 5.05 करोड़, रविवार को 5.60 करोड़, सोमवार को 2 करोड़, मंगलवार को 1.94 करोड़ और बुधवार को 1.77 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 19.56 पहुंच गया है.''

क्या सूरमा को भी मिलेगा फायदा? बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही बायोपिक फिल्में

सूरमा की कमाई पर पड़ेगा धड़क का असर

Advertisement

सूरमा की कमाई का खेल जाह्नवी-ईशान की फिल्म धड़क बिगाड़ सकती है. इस शुक्रवार को धड़क सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. स्टारकिड जाह्नवी की पहली फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी धड़क का प्रमोशन काफी एग्रेसिव हुआ है. जाह्नवी-ईशान कई दिनों से रोजाना मूवी का प्रचार कर रहे हैं. कई शहरों में वे प्रमोशन के तहत घूम रहे हैं. बी-टाउन सेलेब्स ने फिल्म को बेहतरीन बताया है. ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि धड़क पहले दिन 7-10 करोड़ की कमाई कर सकती है.

#soorma Fri : 3.25 cr Sat: 5.05 cr Sun: 5.60 cr Mon: 2.00 cr Tue: 1.94 cr Total: 17.77 cr. #soorma #Taapseepannu #diljitdosanjh #angadbedi #sanju #ranbhirkapoor #rajkumarhirani #instadaily #likes4likes #likes4follows #mboc

A post shared by Movie Box Office Collection (@movie.boxofficecollection) on

करोड़ों कमा रही है सूरमा, कभी दिलजीत के पास नहीं थे ट्रेंडी कपड़ों के लिए पैसे

क्या लागत वसूल पाएगी सूरमा?

वहीं सूरमा एक बायोपिक फिल्म है, जो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म की कमाई का ग्राफ पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत बढ़ा है. खैर 20 जुलाई को धड़क की रिलीज के बाद ये देखना मजेदार होगा कि क्या सूरमा अपनी लागत वसूलने में कामयाब हो पाएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement