scorecardresearch
 

संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' का POSTER जारी, लीड रोल में दिलजीत दोसांझ

बतौर लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ की पहली हिंदी फिल्म सूरमा का पहला पोस्टर जारी हुआ है. इसमें दिलजीत के अपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया गया है.यह फिल्म हॉकी के महान खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर बन रही है.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

Advertisement

पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ हॉकी के महान खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक पर बनने जा रही फिल्म 'सूरमा' में काम करेंगे. यह फिल्म दिलजीत की पहली हिंदी फिल्म होगी जिसमें वो लीड रोल में हैं. शाद अली की निर्देशित इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है.

पोस्टर में एक तरफ दिलजीत हॉकी खेलते हुए एग्रेसिव लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी जगह वह एक व्हीलचेयर पर उदास से बैठे दिखते हैं. यह 29 जून 2018 में रिलीज होगी. इसमें दिलजीत के अपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया गया है. साथ ही चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

A hockey stick and a bullet...One gave direction to his life while the other changed it forever! #SOORMA - The greatest comeback story ever! Releasing Worldwide 🚨29th June 🚨 @sonypicsprodns @taapsee @Imangadbedi @Flicker_Singh @SnehaRajani @IChitrangda @shaadalisahgal @thecsfilms

Advertisement

A post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjh) on

कृति-दिलजीत की बनी जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे नजर

हाल ही में फिल्म का टीजर पोस्टर भी रिलीज हुआ था. जिसमें आधे हिस्से में दिलजीत का चेहरा दिख रहा है तो आधे में संदीप सिंह का चेहरा नजर आया. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है.

A winner wins the game, here’s one who will win all your hearts! Revealing soon…#DontLetThisStoryPass @shaadalisahgal @sonypicsprodns @taapsee @Flicker_Singh @Iamangadbedi @IChitrangda @thecsfilms 🙏

A post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjh) on

बता दें, फिल्म में दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह द्वारा जीवन में किए गए संघर्ष को दिखाया जाएगा. जिन्होंने भारत के लिए खेला और प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में तमाम समस्याओं को झेला. संदीप सिंह टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी मौजूदगी में भारतीय हॉकी टीम ने कई उपलब्धियां प्राप्त कीं.

एक्टर नहीं सोल्जर बनना चाहता था: दिलजीत दोसांझ

फिल्म के बारे में डायरेक्टर शाद अली ने कहा, संदीप सिंह की कहानी मुझे सबसे बेहतरीन लगी. उनका सफर काफी प्रेरणादायी है. उनकी जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा है जिसे लोगों तक पहुंचाने के लिए बड़े प्लेफॉर्म की जरूरत है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement