फिल्म उड़ता पंजाब और वेल्कम टू न्यूयॉर्क में नजर आने वाले एक्टर दिलजी दोसांझ ने सोमवार शाम फिल्म 'सूरमा' की प्रोडक्शन टीम के मेंबर्स के साथ इफ्तारी का लुत्फ उठाया.
सूरमा का मोशन पोस्टर OUT, स्पोर्ट्स गर्ल लुक में तापसी
दिलजीत इस वीकेंड मुंबई के एक स्टूडियो में 'सूरमा' के प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनसे पूछा गया कि क्या वो प्रोडक्शन टीम के सदस्यों के साथ इफ्तारी पार्टी में शामिल होना चाहेंगे. पंजाबी इंडस्ट्री में अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. दिलजीत बिना एक बार सोचे टीम की खुशी में शामिल हो गए और दिल खोलकर उनके साथ बातचीत का लुत्फ उठाया. दिलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट पर इस इफ्तारी की मीडिया कवरेज की तस्वीर भी पोस्ट की है.
बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में दिखें सितारे, बहनों संग पहुंचे सलमान
दिलजीत जल्द ही हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित बायोपिक 'सूरमा' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में दिलजीत के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और एक्टर अंगद बेदी भी नजर आएंगे. 'सूरमा' 13 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी. दिलजीत ने एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी भी दी है कि 11 जून को फिल्म सूरमा का प्रोमो रिलीज होने जा रहा है.