लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स हो या आम इंसान, सभी सोशल डिस्टेंसिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं और खुद को सेल्फ क्वारनटीन कर रहे हैं. न तो नई फिल्में रिलीज हो रही हैं और ना ही टीवी शोज के नए एपिसोड आ रहे हैं. ऐसे में लोग क्वारनटीन के दौरान कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में दिलजीत दोसांझ ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनमें वो अपने बाइसेप्स मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
इस लॉकडाउन के दौरान कोई परिवार के साथ वक्त बिता रहा है तो कोई किताबें पढ़ रहा है. कोई खाना बनाना सीख रहा है तो कोई घर के कामों में ही हाथ आजमा रहा है. इस सबके बीच जो चीज तकरीबन सभी कर रहे हैं वो है खुद को फिट रखने की कोशिश. दिलजीत दोसांझ ने भी बाकी सेलेब्स की तरह घर पर रहकर फिट रहने के तरीके आजमाए हैं जिससे उन्होंने काफी अच्छे मसल्स बना लिए हैं. दिलजीत ने अपने फोन से दो तस्वीरें ली हैं जिन्हें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
Quarantaine 🦾 pic.twitter.com/OchquMPocq
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) April 13, 2020
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट
फैन बोला पाजी अरनॉल्ड बन जाओगे
दिलजीत ने व्हाइट कलर की बनयान पहन रखी है और एक रेड कलर की कैप लगा रखी है. दिलजीत के फोन का कवर भी रेड कलर का है. उन्होंने राउंड फ्रेम का चश्मा पहन रखा है. लेकिन जो चीज इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा हाइलाइट हो रही है वो हैं दिलजीत दोसांझ के मसल्स. दिलजीत के बाइसेप्स कमाल के लग रहे हैं और इन तस्वीरों पर यूजर्स ने कमाल के रिएक्शन दिए हुए हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "पाजी मुझे लगता है कि आप लॉकडाउन के अंदर-अंदर ही अरनॉल्ड शेव्रेजर बन जाओगे."