scorecardresearch
 

पहली बार बायोपिक में काम करेंगे दिलजीत, सूरमा पोस्टर र‍िलीज

संदीप सिंह की जीवनी पर आधारित बायोपिक में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दिलजीत ने अपने यूके कॉन्सर्ट के दौरान फ़िल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है.

Advertisement
X
सूरमा पोस्टर
सूरमा पोस्टर

Advertisement

संदीप सिंह की जीवनी पर आधारित बायोपिक में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दिलजीत ने अपने यूके कॉन्सर्ट के दौरान फ़िल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. अपनी आगामी बायोपिक सूरमा में भारत के पूर्व कप्तान और हॉकी के दिग्गज संदीप सिंह की भूमिका निभाने में दिलजीत कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.

#Soorma Releasing Worldwide #13thJuly 🙏 TRAILER JAB AEYGA TABHI PATA CHALEGA..Kya hai SOORMA 😊✊ #Bollywood #HindiFilm @sonypicsprodns @thesneharajani #ShaadAliSir @chitrangda @sandeep_rebirth @angadbedi @taapsee @shankar.mahadevan

A post shared by Diljit Dosanjh (@diljitdosanjh) on

दिलजीत ने बर्मिंघम एरीना में अपने सोल्ड-आउट शो के दौरान फिल्म के नए पोस्टर का अनावरण किया. फ़िल्म के इस नए पोस्टर में संदीप के जीवन से जुड़े दो विभिन्न पक्षों को दिखाया गया है, एक समय जब वह व्हीलचेयर पर थे और दूसरा हॉकी के ग्राउंड से.

Advertisement

संदीप सिंह एक लीजेंड हॉकी खिलाड़ी है और भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है. संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है और इसके साथ ही संदीप ने भारीतय हॉकी में कई ऐसे सुनहेरे पल दिए है जिन्हें भूल पाना मुमकिन नहीं है. निर्माता एक ओर प्रेरणादायक कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हैं.

जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी "सूरमा" के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी. शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. "सूरमा" सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है. संदीप सिंह के जीवन पर आधारित "सूरमा" 13 जुलाई, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement