पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 सैनिकों की मौत और फिर उसके बाद पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा पर माहौल काफी संजीदा बताया जा रहा है. हालांकि भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं. ऐसे माहौल में सेना को सपोर्ट करते हुए सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपना एक बड़ा प्रोग्राम रद्द कर दिया.
सिंगर ने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिलजीत दोसांझ के वैक्स स्टैचू का अनावरण होना था. लेकिन इस प्रोग्राम को दिलजीत ने कैंसल कर दिया है. दिलजीत ने ट्वीट में बताया, "देश की रक्षा के लिए हमारे जवान कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में तनाव को देखते हुए वैक्स स्टैचू के अनावरण को री-शीड्यूल कर दिया गया है.' अगली तारीख की जानकारी जल्द दी जाएगी.
Our soldiers are fighting hard to protect the Nation. We stand by our Soldiers .
Amidst the tensions rising across the Nation, have decided to re-schedule the launch of #MadameTussauds WAX Statue
Will Post New Date Soon🙏@MadameTussauds @tussaudsdelhi #BringBackAbhinandan 🙏
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 27, 2019
Diljit Dosanjh wax figure Launch to be re-scheduled. Will keep you posted.#TussaudsDelhi pic.twitter.com/VH0P98gJBh
— Madame Tussauds (@tussaudsdelhi) February 27, 2019
WAHEGURU 🙏
It’s Always the Soldiers & innocent Civilians who Suffer & Die 🙏
Awwal Allah Noor Upaya, Kudrat Ke Sabh Bandey
Ek Noor Te Sabh Jag Upjeya
Kaun Bhale Kau Mandey 🙏
NANAK NAAM CHARDI KALAA TERE BHANE SARBAT DA BHALAA 🙏
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 27, 2019
View this post on Instagram
दिलजीत ने बीते दिनों सीआरपीएफ पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की आर्थिक मदद की थी. दिलजीत ने पेटीएम के जरिए CRPF Wives Welfare Association को 3 लाख रुपये दिए थे. इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी.
बता दें कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं. सिंगर जल्द करीना कपूर की फिल्म "गुडन्यूज" में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके ऑपोजिट कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे. फिल्म की कहानी सरोगेसी पर बनी हुई है.