scorecardresearch
 

सिंगर दिलजीत दोसांझ का सपना हुआ सच

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नामी पंजाबी म्यूजीशियन गुरदास मान के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है और उनके साथ काम करने का मौका पाकर वह अपने आपको भाग्यशाली मान रहे हैं.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ (फाइल फोटो)
दिलजीत दोसांझ (फाइल फोटो)

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नामी पंजाबी म्यूजीशियन गुरदास मान के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है और उनके साथ काम करने का मौका पाकर वह अपने आपको भाग्यशाली मान रहे हैं. मान के हिट गाने की 'बनू दुनिया दा' पर उसी नाम के साथ फिर से काम किया गया है और यह एमटीवी कोक स्टूडियो के सीजन 4 में दिखेगा.

Advertisement

दिलजीत ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'जब इस गाने के लिए मुझे कॉल आया उस वक्त मैं अपने काम में बहुत व्यस्त था. लेकिन, जब मैंने सुना की मान सर के साथ काम करना है. मैं इसके लिए तैयार हो गया. गाने रिकॉर्ड करने के लिए मैं बहुत उत्साहित था. गुरदास मान के साथ काम करने का मेरा सपना सच हुआ.'

गाने को 1982 में लिखा गया और इसे तैयार किया गया. आजकल के दौर में युवाओं से अपनी जड़ों को नहीं भूलने के बारे में संदेश देने वाले इस गीत को जीतेंद्र सिंह ने म्यूजिक दिया था. गायक ने कहा कि उन्होंने मूल गाने की आत्मा को बरकरार रखा है लेकिन कुछ नये तत्वों को जोड़ने के साथ इस पर फिर से काम किया है.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement