शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले' दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म के जरिए किंग खान और काजोल 5 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आए.
जाहिर सी बात है कि बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी को ऑडियंस काफी मिस कर रही थी. अपनी रिलीज के पहले तीन दिन में ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी की यह फिल्म 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में 'दिलवाले' का बिजनेस 65.09 करोड़ रुपये पार कर चुका है. ओपनिंग वाले दिन (शुक्रवार 18 दिसंबर को) 21 करोड़, शनिवार को 20.09 करोड़ और रविवार को 24 करोड़! यह आंकड़ा है डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस का. इसके अलावा ओवरसीज में फिल्म कुल 8.5 मिलियन डॉलर्स (56.38 करोड़ रुपये) का बिजनेस कर चुकी है.'
#Dilwale Fri 21 cr, Sat 20.09 cr, Sun
24 cr. Total: ₹ 65.09 cr. India biz. Good growth on Sunday.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) December
21, 2015
#Dilwale Overseas total: $ 8.5 million
[₹ 56.38 cr]. EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21,
2015
'दिलवाले' फिल्म भले ही क्रिटिक्स को इतनी ज्यादा न भाई हो, लेकिन शाहरुख और काजोल के फैन्स के लिए यह क्रिसमस और न्यू ईयर के तोहफे से काम नहीं है. इन दो सुपरस्टार्स के अलावा फिल्म में वरुण धवन, कृति सेनन, जॉनी लीवर, बोमन ईरानी, मुकेश तिवारी, पंकज त्रिपाठी और वरुण शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.