रेड चिलीज ऐंटरटेनमेंट्स प्रा. लि. और रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है. खास यह कि पहले दिन रोहित शेट्टी के साथ सेट पर वरुण धवन, संजय मिश्र और जॉनी लीवर ही मौजूद थे. अभी काजोल और शाहरुख ने स्टारकास्ट को जॉइन नहीं किया है. लेकिन जल्द ही वे भी शूटिंग में अपना योगदान करने पहुंचेंगे.
फिल्म में काजोल, शाहरुख खान, कीर्ति शेनन, वरुण धवन, बमन ईरानी, विनोद खन्ना और कबीर बेदी जैसी जबरदस्त स्टारकास्ट है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है. कहानी साजिद-फरहाद की है और फिल्म में प्रीतम का म्यूजिक है. कहा जा रहा है कि फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी.