scorecardresearch
 

राहुल महाजन से अपनी शादी को दोबारा मौका नहीं देंगी डिंपी

‘बिग बॉस 8’ की प्रतिभागी डिंपी हाल में शो पर अपने अलग हो चुके पति राहुल महाजन को देखकर भावुक हो गईं लेकिन मॉडल सह अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी शादी को दोबारा मौका देने की नहीं सोच रही हैं.

Advertisement
X

‘बिग बॉस 8’ की प्रतिभागी डिंपी हाल में शो पर अपने अलग हो चुके पति राहुल महाजन को देखकर भावुक हो गईं लेकिन मॉडल सह अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी शादी को दोबारा मौका देने की नहीं सोच रही हैं.

Advertisement

29 साल की डिंपी और राहुल ने इस साल की शुरुआत में आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन दिया था. साल 2010 में दोनों देश का पहला जोड़ा बने थे, जिसने रियल्टी टीवी पर शादी की थी. हालांकि डिंपी से पहले 'बिग बॉस' का हिस्सा बन चुके राहुल महाजन का नाम और भी कई लड़कियों से जुड़ता रहा है. डिंपी से शादी करने से पहले राहुल अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके थे. डिंपी ने दोनों के फिर से एक होने की अफवाहों को तब जन्म दिया जब ‘बिग बॉस’ के घर के भीतर आयोजित एक पार्टी के दौरान राहुल को देखकर उनकी आंखें नम हो गईं.

डिंपी ने शनिवार शाम लोनावला में ‘बिग बास’ के घर के भीतर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पार्टी के दौरान सबके दोस्त आए थे. मेरे लिए घर में राहुल का आना परिवार के किसी सदस्य के आने जैसा था. यह अजीब था कि हम अजनबियों की तरह बर्ताव कर रहे थे. मैं भावुक थी क्योंकि वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में प्रवेश पाने के बाद कई बार घर में मैं अलग-थलग महसूस करती थी.'

Advertisement

डिंपी ने घर की राजनीति के बारे में बात करते हुए कहा, 'सबकी एक बॉन्डिंग है. इसलिए यह सब छिपी हुई भावना थी जो उस दिन बाहर आ गई.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं उनके पास दोबारा जाने की नहीं सोच रही हूं क्योंकि मैंने एक फैसला कर लिया है. मेरी फिलहाल किसी के साथ होने की योजना नहीं है क्योंकि अभी मेरा ध्यान सिर्फ 'बिग बॉस' जीतने पर है.’

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement