scorecardresearch
 

राज कपूर को न होती पैसों की तंगी तो ऋषि नहीं राजेश खन्ना संग होता डिंपल कपाड़िया का डेब्यू

डिंपल ने जब अपनी पहली फिल्म बॉबी की, उस समय वे टीनएजर थीं. बॉबी की रिलीज से 6 महीने पहले ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉबी में इस ऑफस्क्रीन जोड़ी के ऑनस्क्रीन नजर आने की भी संभावना थी.

Advertisement
X
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया

Advertisement

जब भी फिल्म इंडस्ट्री में दमदार एक्ट्रेस का नाम लिया जाता है तो उसमें डिंपल कपाड़िया का नाम जरूर शामिल होता है. अपने करियर में डिंपल ने एक से बढ़ कर एक किरदार निभाए. फिल्म बॉबी से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. सिर्फ 15 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने अभिनय और पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लिया. मगर अपनी पहली ही फिल्म के बाद उन्हें काफी समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना लेनी पड़ी.

वजह ये थी कि उन्होंने उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली. जितनी डिंपल कपाड़िया की उम्र थी उतना ही राजेश और डिंपल के बीच की उम्र का फासला था. मगर गजब तब हो गया जब ये फासला उम्र के साथ-साथ असल जिंदगी में भी बढ़ना शुरू हो गया. डिंपल ने जिस इंडस्ट्री में कदम रख लिया था वे उसमें आगे भी बढ़ना चाहती थीं. मगर राजेश खन्ना चाहते थे कि वे फिल्मों से दूरी बना लें. ऐसा हुआ भी. बॉबी की रिलीज के 11 सालों तक डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव होने की कहानी सुनाते हुए रो पड़ीं एक्ट्रेस मोहिना, वीडियो

8 जून, 1957 को बॉम्बे में डिंपल कपाड़िया का जन्म हुआ था. जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म बॉबी की उस समय वे टीनएजर थीं. बॉबी की रिलीज से 6 महीने पहले ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी में इस ऑफस्क्रीन जोड़ी के ऑनस्क्रीन नजर आने की भी संभावना बनी थी. मगर ऐसा हो नहीं पाया. दरअसल राज कपूर ने फिल्म बॉबी अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने के मकसद से नहीं बनाई थी. उन्होंने ये फिल्म इसलिए बनाई थी ताकि वे बड़े बजट में बनी अपनी फ्लॉप फिल्म मेरा नाम जोकर का कर्ज उतार सकें.

एक सुपरहिट की थी राज साहब को दरकार

इसके लिए राज साहब को एक सुपरहिट फिल्म की दरकार थी. एक ऐसी फिल्म जो बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो और राज कपूर अपना पूरा कर्ज चुका सकें. फिल्म में वे राजेश खन्ना जैसे स्टार्स को लेना चाहते थे जो उस जमाने में सफलता की गारंटी माने जाते थे. मगर राज कपूर के पास उन दिनों इतना पैसा भी नहीं था कि वे राजेश खन्ना की भारी-भरकम फीस अफोर्ड कर सकें.

क्या है तैमूर के क्यूट लुक्स का राज, करीना ने दिया था ये जवाब

Advertisement

इस वजह से फिल्म में उन्होंने अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च करने का निर्णय लिया. उनका ये दांव सफल साबित हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली और उस साल की सुपरहिट फिल्म बनकर उभरी. अगर उस जमाने में राज कपूर के पास राजेश खन्ना की फीस दे पाने का पैसा होता तो बॉबी का इतिहास कुछ और ही होता. साथ ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की ऑफस्क्रीन जोड़ी ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आती.

Advertisement
Advertisement