scorecardresearch
 

डिंपल कपाड़िया ने किया 'जय-जय शिवशंकर' पर डांस, VIDEO VIRAL

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. रिसेप्शन में बहुतों ने डांस भी किया. सारा अली खान, करण जौहर, श्वेता बच्चन नंदा के बाद अब डिंपल कपाड़िया का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया

Advertisement

डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. रिसेप्शन में बहुतों ने डांस भी किया. सारा अली खान, करण जौहर, श्वेता बच्चन नंदा के बाद अब डिंपल कपाड़िया का डांस वीडियो सामने आया है.

डिंपल अपने पति राजेश खन्ना और मुमताज के गाने 'जय जय शिवशंकर' पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये गाना फिल्म 'आप की कसम' का है.

वेडिंग रिसेप्शन में दिखा सोनम-सारा-ऐश्वर्या का इंडियन ग्लैमर लुक

डिंपल इस गाने पर मस्ती में झूमते नजर आ रही हैं.

The enigmatic #dimplekapadia gets in a trance when late #rajeshkhanna song is played by the Dj ❤️❤️❤️❤️😜

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब इस पार्टी में पहुंचे थे. पार्टी के कई वीडियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए हैं. पार्टी में करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गाने 'राधा तेरी चुनरी' पर जबरदस्त डांस किया. करण का डांस देख वहां मौजूद जया बच्चन और अन‍िल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने करण की नजर उतारी.

Advertisement

When the director is better than any actor. @karanjohar #rockstar #fullyfilmi #talentagency #bollywood #poutorgetout

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

वेडिंग रिसेप्शन में अपने डेब्यू की तैयारी में लगी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने दिव्या भारती के सुपरहिट नंबर सात समंदर पार गाने पर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी. सारा को देखकर ये कहा जा सकता है कि उनकी आने वाली फिल्म बेहतरीन होगी. सारा अली खान डांस फ्लोर पर काफी कॉन्फ‍िडेंट लग रहीं थी. हाल ही में सारा ने अपनी मां अमृता और डिम्पल कपाड‍िया के साथ स्पेशल फोटोशूट करवाया था.

There are stars and then there is @officialsaraalikhan There's no one quite like her. #favouritegirl #superstar #moviesshouldbegladtohaveher #bluechipbaby #saraalikhan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

बी टाउन पार्टी में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को कई मौकों  पर देखा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड में कभी एंट्री भी नहीं की. लेकिन इस पार्टी में श्वेता पहली बार डांस फ्लोर पर डांस करते नजर आईं. श्वेता के डांस पर जया बच्चन ने उनकी नजर भी उतारी. इस वेड‍िंग रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. पार्टी में ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, सारा अली खान ने काफी खूबसूरत नजर आईं. 

Advertisement

She's got em in her genes! Super fun #shwetabachchan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

Advertisement
Advertisement