बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया इन दिनों लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म टेनेट के सेट से 28 जुलाई 2019 को डिंपल कपाड़िया का लुक ऑनलाइन लीक हो गया है. फोटो में डिंपल कपाड़िया क्रिस्टोफर नोलन के साथ नजर आ रही हैं.
फोटो में डिंपल कपाड़िया और क्रिस्टोफर नोलन एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. डिंपल व्हाइट आउटफिट में दिख रही हैं. हाथ में उन्होंने शॉल लिया हुआ है. डिंपल का ये लुक उनकी फिल्म टेनेट का बताया जा रहा है.
Christopher Nolan & Dimple Kapadia on set todayhttps://t.co/97zmLc9nxd #TENET pic.twitter.com/pN9qeGSi7f
— ibabysky (@Ibabysky) July 27, 2019
बता दें कि डिंपल कपाड़िया पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में काम कर रही हैं. डिंपल के लिए भी ये ग्लोबल स्तर पर अपने टैलेंट को दिखाने का सुनहरा मौका है. डिंपल के अलावा फ्रेंच एक्ट्रेस क्लेमेंसे पोएसे भी इस फिल्म का हिस्सा है. क्लेमेंसे इससे पहले हैरी पॉटर की फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं.
इस फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म को सात देशों में फिल्माया जाएगा. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का कुछ प्लॉट सितंबर के महीने में मुंबई के ताज होटल, गेटवे ऑफ इंडिया और कोलंबो मार्केट में शूट किया जाएगा.Christopher Nolan said, "fuck CGI" 🎥 pic.twitter.com/QjUwhZg5bZ
— ibabysky (@Ibabysky) July 13, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नोलन एक इवेंट अटेंड करने मुंबई आए थे. उस दौरान नोलन 4 दिन मुंबई में रहे थे और उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स को मुंबई में शूट करने का प्लान किया था.
मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग करीब 7 से 8 दिन तक चलेगी. इस दौरान कई हॉलीवुड एक्टर्स भी फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 17 जुलाई 2020 को रिलीज की जाएगी.