scorecardresearch
 

डिंपल कपाड़िया का कमाल, इस महान हॉलीवुड डायरेक्टर के साथ करेंगी काम

इन्सेप्शन, दि प्रेस्टिज और इंटरस्टेलर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म का नाम टेनेट होगा और फिल्म में माइकल कैन, केनेथ ब्रानेज और एरॉन टेलर जॉनसन जैसे सितारे नज़र आएंगे.

Advertisement
X
डिंपल कपाड़िया और क्रिस्टोफर नोलन
डिंपल कपाड़िया और क्रिस्टोफर नोलन

Advertisement

इन्सेप्शन, दि प्रेस्टिज और इंटरस्टेलर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म का नाम टेनेट होगा और फिल्म में माइकल कैन, केनेथ ब्रानेज और एरॉन टेलर जॉनसन जैसे सितारे नज़र आएंगे.

खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए डिंपल कपाड़िया को भी कास्ट किया गया है. ऐसा शायद पहली बार होगा जब कोई भारतीय मेनस्ट्रीम एक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में काम करने जा रहा है. डिंपल के लिए भी ये ग्लोबल स्तर पर अपने टैलेंट को दिखाने का सुनहरा अवसर होगा. डिंपल के अलावा फ्रेंच एक्ट्रेस क्लेमेंसे पोएसे भी इस फिल्म का हिस्सा है. क्लेमेंसे इससे पहले हैरी पॉटर की फिल्मों में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

NEW: Christopher Nolan will NOT be working with long time editor Lee Smith on his new film as Smith finds himself committed to Sam Mendes’ new film. Nolan will be working with editor Jennifer Lame, notorious for her work on Hereditary, Manchester By The Sea, Frances Ha, etc. Welcome to Team Nolan, Jennifer! 😁 #christophernolan #leesmith #jenniferlame

A post shared by Christopher Nolan (@christophernolann) on

फिल्म में जॉन डेविड वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन और एलिजाबेथ को पहले ही कास्ट कर लिया गया था. इस फिल्म को एक एक्शन एपिक फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म को सात देशों में फिल्माया गया है और इसे शूट करने में आईमैक्स और 70एमएम फिल्म का सहारा लिया गया है. इस फिल्म को नोलन और उनकी पत्नी एम्मा थॉमस प्रोड्यूस कर रही हैं वही एक्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर थॉमस हेस्लिप हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ डेट को लॉक कर लिया गया है.

View this post on Instagram

We’re going to be counting the days at this time next year when Christopher Nolan’s new project comes out. How excited are you? 👇🏻 #christophernolan

A post shared by Christopher Nolan (@christophernolann) on

नोलन की पिछली फिल्म द्वितीय विश्व युद्ध की एक घटना पर आधारित थी और उससे पहले आई फिल्म इंटरस्टेलर ने नोलन को एक महान निर्देशक के तौर पर स्थापित कर दिया था. इस फिल्म को आज भी कई दर्शक अपनी जिंदगी की सबसे अद्भुत फिल्म मानते हैं. यही कारण है कि कई लोगों को नोलन की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Advertisement
Advertisement