निर्माता दिनेश विजान तीन और हॉरर कॉमेडी फिल्में लेकर आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश ने फिल्म 'स्त्री' के पार्ट 2 के साथ 'रूह अफ्जा' और 'मुंजा' बनाने की घोषणा की है. दिनेश ने पीटीआई को इंटरव्यू में बताया कि कि तीनों पार्ट एक-दूसरे से थोड़े से मिलते-जुलते हैं. 2018 में दिनेश ने 'स्त्री की सफलता के बाद 'रूह अफ्जा' पर काम करना शुरू कर दिया था. इस फिल्म की कहानी में गाना गाने वाली भूत होगी जो शादी की रात को दूल्हे को सुला देती है ताकि दुल्हन को अपने वश में कर सके. इसलिए इस गांव में जब कभी किसी की शादी होती है तो इलाके की सभी औरतें पहली रात को दुल्हा-दुल्हन के साथ ही रहती हैं ताकि भूत दुल्हे को सुला ना पाए.
इस फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा मुख्य किरदार में होंगे. इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा मिलकर करेंगे. इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर पर आधारित होगी. गौरतलब है कि इससे पहले राजकुमार राव 'स्त्री' फिल्म में काम कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर और अपारशक्ति खुराना जैसे एक्टर नज़र आए थे. इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था.
Producer #DineshVijan revealed his plans of creating a horror comedy universe in Bollywood, with #RoohAfza and Munja being the next films in the trilogy, after #Stree.@MaddockFilmshttps://t.co/aGT86oO214
— Indian Express Entertainment (@ieEntertainment) February 27, 2019
It’s #6YearsofKaiPoChe today. Thank you, for giving the film,and Govind so much love. His innocence and passion will always remain close to my heart. pic.twitter.com/sCt7gqIz8Y
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) February 22, 2019
Happy Valentine’s day @Patralekhaa9. Thank you for being in my life and for making it so beautiful. Here’s to more travel, films, fun, friendship & unlimited & unconditional love. pic.twitter.com/gDHiFwZmBE
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) February 14, 2019
इसके अलावा दिनेश 'मुंजा' नाम की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. ये कहानी एक मेल भूत के ईर्द-गिर्द घूमेगी जो दुल्हन की तलाश में है. इससे पहले ऐसा 'स्त्री' में देखने को मिला था जहां महिला भूत शहर के पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी. इन तीनों फिल्मों को तीन अलग-अलग टीम ने डेवलप किया है. ये तीनों ही टीमें एक दूसरे को नहीं जानती हैं. इसकी शूटिंग को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी. हालांकि मुंजा के लिए अभी तक कास्टिंग की शुरूआत नहीं हुई है और इस पर जल्द ही काम शुरू होगा. जानकारी के अनुसार तीनों फिल्मों में डर के साथ कॉमेडी का पंच भी होगा.