scorecardresearch
 

कोरोना काल में शादी पर क्या हैं डिनो मोरिया के विचार, बताया कब करने की तैयारी

एक मीडिया पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में डिनो मोरिया ने कहा कि वे घर पर हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक्टर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं और खाली समय का ठीक तरह से उपयोग कर रहे हैं.

Advertisement
X
डिनो मोरिया
डिनो मोरिया

अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से हमेशा प्रशंसकों के बीच चर्चा में रहने वाले एक्टर डिनो मोरिया फिल्मों में तो कम ही नजर आते हैं मगर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े रहते हैं. एक्टर बॉलीवुड में काफी समय से हैं और उनके चाहनें वाले भी बहुत है. भले ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए उन्होंने लोगों को उतना प्रभावित ना किया हो मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि उनकी पर्सानिलीटी की हर तरफ तारीफ की जाती है. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्टू के दौरान अपने करियर और मैरिज के बारे में बातें कीं. 

Advertisement

एक मीडिया पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में डिनो मोरिया ने कहा कि वे घर पर हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक्टर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं और खाली समय का ठीक तरह से उपयोग कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे किसी को डेट कर रहे हैं तो इसपर एक्टर ने कहा कि वे किसी को फिलहाल डेट नहीं कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि शादी करने के बारे में एक्टर का क्या खयाल है तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि- मैं भी सोच रहा हू्ं कि कब करूं शादी. उन्होंने आगे कहा कि- मैं शादी में विश्वास रखता हूं. मुझे दिल की गहराइयों तक इस बात का अंदाजा है कि मैं जल्द ही शादी कर के सेटल हो जाऊंगा. फिलहाल मैं इंतजार कर रहा हूं. आप सभी भी तब तक इंतजार करें. 

Advertisement

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा


डिनो को उम्मीद जल्द करेंगे शादी 

वर्क फ्रंट की बात करें तो डिनो फिल्म हेलमेट का को-प्रोडक्शन कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी कर रहे हैं. फिल्म में अपारशक्ति खुराना और प्रनुतन बहल नजर आएंगी. ये एक हल्की कॉमेडी फिल्म होगी. उन्होंने इसपर कहा- मैं अभी काम में काफी व्यस्त हूं. अपने निजी जीवन की तरफ रुख करने के लिए मुझे कुछ समय के लिए काम से अपना ध्यान भटकाना होगा. तभी मैं शादी कर पाऊंगा. उम्मीद करता हूं जल्दी ऐसा होगा.


Advertisement
Advertisement