डीनो मोरिया और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक दूसरो को सालों से जानते हैं और दोनों ही फिटनेस और बाइक्स के दीवाने हैं.
यही नहीं, सूत्र बताते हैं कि डीनो को धोनी का यामाहा आरडी 350 बाइक्स का कलेक्शन बहुत पसंद है. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने भी एक बाइक ली. दोनों ने ही हाल में एक ऑयल कंपनी का एड शूट किया है.
सूत्रों के मुताबिक, डीनो और धोनी बाइक्स के दीवाने हैं और उन्हें लांग डिस्टेंस की राइड पसंद है. शूट के दौरान दोनों ने खूब बातचीत की और बाइक्स पर अपनी-अपनी राय दी.
डीनो बताते हैं, 'जब मैं कुछ साल पहले महेंद्र सिंह से पहली बार मिला था उसके बाद से ही जब भी हम मिलते हैं मस्ती भरा समय गुजारते हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है. मैंने उनके साथ कई मौकों पर काम भी किया है. वे बहुत ही प्रोफेशनल हैं. हम एकदूसरे का साथ पसंद है और हमने रोड ट्रिप का भी प्लान बनाया है.'