scorecardresearch
 

टीवी की सीता ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पति को वरमाला पहनाती आईं नजर

जहां एक तरफ सीरियल में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी ट्विटर पर ज्यादा नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय रहती हैं.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

Advertisement

रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया दर्शकों के बीच छाई हुई हैं. उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है और वे दर्शकों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी हुई हैं. एक्ट्रेस सीरियल रामायण और अपने एक्टिंग करियर से जुड़े किस्से तो शेयर करती ही रहती हैं मगर कभी-कभी वे अपनी पर्सनल लाइफ की भी कुछ थ्रोबैक फोटोज साझा करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के दौरान की एक फोटो शेयर की है.

जहां एक तरफ सीरियल में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी ट्विटर पर ज्यादा नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय रहती हैं. दीपिका ने अपनी एक थ्रोबैक वेडिंग फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने हसबेंड हेमंत टोपीवाला के साथ नजर आ रही हैं. फोटो बेहद खूबसूरत है और उस दौरान की है जब दीपिका पति हेमंत के गले में फूलों का हार डालने जा रही थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Just wondering do you ever want to know how I met my husband #husband #wife#marraige#live# #faith#trust#love#life#bind#actor#actress#beautiful-life#happiness#god#blessings

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

23 साल पहले मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते थे सोनू सूद, सामने आई पुरानी तस्वीर

लॉकडाउन में कैसे बोरियत को दूर भगाएं? आशा नेगी के पांच सुझाव

फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है- मैं ये सोच रही थी कि क्या कभी आप लोग ये जानना चाहेंगे कि मैं अपने हसबेंड से कैसे मिली थी. दीपिका के बस इतना कहने भर की देरी थी कि कमेंट बॉक्स में प्रशंसकों की डिमांड आने लगी कि दीपिका वो किस्सा साझा करें जब वे पहली बार अपने पति से मिली थीं.

सुपरस्टार राजेश खन्ना भी थे शादी में शामिल

बता दें कि दीपिका चिखलिया ने साल 1991 में हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. उनकी शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार राजेश खन्ना भी आए थे. इस दौरान की कई सारी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर रामायण का टेलिकास्ट किया गया. इसके बाद से ही सीरियल की कास्ट में शामिल अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच तेजी से बढ़ गई.

Advertisement
Advertisement