scorecardresearch
 

रामायण की सीता का राम मंदिर पर पोस्ट, यूजर्स ने लगाए जय श्रीराम के नारे

रामायण सीरियल में सीता का कैरेक्टर निभाने वाली दीपिका चिखल‍िया एक बार फिर चर्चामें हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में राम मंद‍िर को लेकर एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
दीपिका च‍िखलिया
दीपिका च‍िखलिया

Advertisement

दूरदर्शन पर रामायण के री-टेलीकास्ट के बाद शो के एक्टर्स हर जगह छा गए. इस सीरियल में सीता का कैरेक्टर निभाने वाली दीपिका चिखल‍िया भी एक बार फिर सुर्ख‍ियों में आ गईं. इन दिनों वे अपनी पोस्ट्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में राम मंद‍िर को लेकर एक फोटो शेयर की है.

दरअसल, राम मंद‍िर को लेकर दीप‍िका ने ट्वीट किया है. इसमें जो एनिमेटेड फोटो है उसमें राम, लक्ष्मण को कह रहे हैं- 'देखो लक्ष्मण हमारा घर दोबारा बनाया जा रहा है'. इस ट्वीट के साथ ही दीपिका ने जय सियाराम के नारे भी लगाए हैं. फैंस उनके इस ट्वीट पर रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने भी जय श्रीराम लिखकर ट्वीट किया है. एक यूजर ने लिखा- दीप‍िका जी जब भी इस मंद‍िर का निर्माण होगा और यह बनकर पूरा हो जाएगा तो इसके इनॉगरेशन के लिए आप, अरुण गोव‍िल जी और सुनील लहरी जी को भी आमंत्रण मिलना चाहिए, आपको भी इसमें आना चाहिए.

Advertisement

रियल लाइफ राम से ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

पिछले दिनों दीप‍िका ने अपनी जिंदगी के रियल लाइफ राम को लेकर इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया कि वे पहली बार अपने पति हेमंत टोपीवाला से कहां मिली थीं. ये वीडियो सिंगार डिलक्स काजल का ऐड वीड‍ियो था. दीपिका ने बताया कि इस ऐड की शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात हेमंत टोपीवाला से हुई थी. हेमंत आगे जाकर दीपिका के हसबेंड बने. दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ''उनकी ब्रांड के प्रोडक्ट काजल का ऐड शूट था. अभी भी काजल, बिंदी और कुमकुम बनाती है.''

कैसे बना था 'हुड़ हुड़ दबंग' गाना, दादा जी की दबंगई से वाजिद को मिला आइड‍िया

टीवी की सीता ने शेयर किया वीडियो, बताया सबसे पहले कहां मिले थे रियल लाइफ 'राम'

अब उन्होंने आगे की कहानी को लेकर भी फोटो साझा की है. यह उनकी शादी की तस्वीर है. दीप‍िका ने बताया कि ऐड की शूट‍िंग के दौरान सेट पर वे और हेमंत के बीच बातें होती थी. फिर हेमंत ने अपने पिता के साथ ऑफिस अटेंड करना शुरू किया. सालों बाद उन्होंने मुझे मेरे घर के पास एक पार्लर में देखा. हेमंत ने कहा कि वे दीपिका को भूल नहीं पाए हैं. आख‍िरकार 28 अप्रैल 1991 को वे दोनों अपने पर‍िवार से मिले और एक-दूसरे के बारे में बताया. 29 अप्रैल को दीप‍िका के बर्थडे पर दोनों के बीच (गोलधन) एक छोटा सा रिवाज रखा गया और उसी साल दोनों ने सात फेरे लिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement