टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, सीरियल कहां हम कहां तुम में सोनाक्षी का किरदार निभा रही हैं. इस शो में दीपिका के अलग-अलग आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने सीरियल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक लुक कॉपी किया. दीपिका ने अपने सीरियल में एक लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी, जो दीपिका पादुकोण द्वारा शादी के बाद पहनी गई साड़ी के जैसी थी. दीपिका कक्ड़ की ये साड़ी पूरी तरह से कॉपी थी. दीपिका कक्कड़ ने पूरा लुक कॉपी किया था. यहां तक कि स्टाइलिंग का तरीका भी दीपिका पादुकोण की तरह पूरी कॉपी था. इतना ही नहीं दीपिका कक्कड़ का हेयरस्टाइल भी पादुकोण की कॉपी था.
इन दोनों के लुक में फर्क सिर्फ मेकअप का था. जहां दीपिका पादुकोण ने अपने ऑउटफिट के साथ लाइट मेकअप किया था वहीं दीपिका कक्कड़ ने ब्राइट मेकअप के साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाई है. देखिये वो के लुक्स:
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि दीपिका कक्कड़ का सीरियल कहां हम कहां तुम हाल ही में शुरू हुआ है और इस शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल में दीपिका कक्कड़, सोनाक्षी का किरदार निभा रही हैं, जो एक टीवी एक्ट्रेस है. वहीं सीरियल में उनके साथ करण ग्रोवर है, जो एक सर्जन का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बढ़िया है.
याद दिला दें कि दीपिका कक्कड़ ने सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर के किरदार को निभाया था. इसके अलावा वे रिएलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा करण ग्रोवर ने सीरियल बहु हमारी रजनीकांत, मेरी आवाज को मिल गई रौशनी संग कई सीरियलों में काम किया हुआ है.