scorecardresearch
 

कहां हम कहां तुम के लिए दीपिका कक्कड़ ने कॉपी किया दीपिका पादुकोण का ये लुक

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, सीरियल कहां हम कहां तुम में सोनाक्षी का किरदार निभा रही हैं. इस शो में दीपिका के अलग-अलग आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने सीरियल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक लुक कॉपी किया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और दीपिका कक्कड़
दीपिका पादुकोण और दीपिका कक्कड़

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, सीरियल कहां हम कहां तुम में सोनाक्षी का किरदार निभा रही हैं. इस शो में दीपिका के अलग-अलग आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने सीरियल में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक लुक कॉपी किया. दीपिका ने अपने सीरियल में एक लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी, जो दीपिका पादुकोण द्वारा शादी के बाद पहनी गई साड़ी के जैसी थी. दीपिका कक्ड़ की ये साड़ी पूरी तरह से कॉपी थी. दीपिका कक्कड़ ने पूरा लुक कॉपी किया था. यहां तक कि स्टाइलिंग का तरीका भी दीपिका पादुकोण की तरह पूरी कॉपी था. इतना ही नहीं दीपिका कक्कड़ का हेयरस्टाइल भी पादुकोण की कॉपी था.

इन दोनों के लुक में फर्क सिर्फ मेकअप का था. जहां दीपिका पादुकोण ने अपने ऑउटफिट के साथ लाइट मेकअप किया था वहीं दीपिका कक्कड़ ने ब्राइट मेकअप के साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाई है. देखिये वो के लुक्स:

Advertisement

View this post on Instagram

❤😍 Pc. @teamshoaibdipika . . . #kahaanhumkahaantum @ms.dipika @karanvgrover @sandiipsikcand @shoaib2087 @saba_ka_jahaan #dipikakakar #dipika #shoaib #shoaibibrahim #rohit #sonakshi #ronakshi #sonahit #ronakshi #tohitsonakshi #khkt #starplus #karanvgrover #karan #karandipika #karpika

A post shared by SHOAIB KI FAN💙 (@shoaib_ki_fan) on

View this post on Instagram

. - Posting after telecast which doesn't effect the TRP - Deleting Within 24 hours . . { #Rohit #Sonakshi #Ronakshi #Surgeon #Actress #Dipika #DipikaKakkad #DipikaIbrahim #Karan #KaravGrover #KaranVirGrover #KaranGrover #KahaanHumKahaanTum #DrRohitSippy #Sonakshi #KahaanHumKahaanTum #DipikaKakar #KaranVGrover #AdaaKhan #AalishaPanwar #RashmiDesai #DrRohitSippy #KaranVGrover #Love #LoveStory #New #NewPost #Rohit #Sonakshi #Ronakshi #Surgeon #Actress #Dipika #DipikaKakkad #Shoika #Shoaika #DipikaIbrahim #Karan #KaravGrover #KaranVirGrover

A post shared by kahaanhumkahaantum (@kahaanhumkahaantum_) on

बता दें कि दीपिका कक्कड़ का सीरियल कहां हम कहां तुम हाल ही में शुरू हुआ है और इस शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल में दीपिका कक्कड़, सोनाक्षी का किरदार निभा रही हैं, जो एक टीवी एक्ट्रेस है. वहीं सीरियल में उनके साथ करण ग्रोवर है, जो एक सर्जन का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बढ़िया है.

याद दिला दें कि दीपिका कक्कड़ ने सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर के किरदार को निभाया था. इसके अलावा वे रिएलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा करण ग्रोवर ने सीरियल बहु हमारी रजनीकांत, मेरी आवाज को मिल गई रौशनी संग कई सीरियलों में काम किया हुआ है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement