बिग बॉस की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. वो संदीप सिकंद के शो कहां हम कहां तुम में नजर आएंगी. शो में करण वी ग्रोवर उनके अपोजिट हैं. शो की कहानी लवस्टोरी पर आधारित है. कैसे दो अलग-अलग शख्स प्यार में पड़ते हैं और कैसे अपने रिश्ते में बैलेंस करते हैं. ये शो में दिखाया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शो के लिए दीपिका कक्कड़ को अपने किरदार के लिए वजन कम करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने मुंबई मिरर से बात करते हुए अपने वजन घटाने के बारे में खुलासा किया. दीपिका ने कहा, "जिस पल संदीप ने मुझे नरेशन दिया वह (सोनाक्षी) ने मुझे उसी पल क्लिक किया. सोनाक्षी को कनेक्ट करना आसान था क्योंकि मैं खुद एक टीवी एक्ट्रेस हूं और मैंने दूसरी बार सोचे बिना ही हामी भर दी."
दीपिका ने कहा, "बेशक, मुझे बहुत कुछ खोना पड़ा. मुझे बहुत सारा वजन कम करना पड़ा था, क्योंकि सोनाक्षी को फिट और फ्रेश दिखना था."
शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में सैफ अली खान ने इसे नैरेट किया है. प्रोमो में, सोनाक्षी और रोहित डेट पर जाते हैं. दोनों साथ में टाइम स्पेंड करना चाहते हैं लेकिन अपने काम के चलते दोनों को जाना पड़ता है. शो में करण एक सर्जन के रोल में हैं. वही दीपिका एक एक्ट्रेस हैं. 17 जून से शो का प्रसारण किया जाएगा. शो प्राइम टाइम 9 बजे आएगा. ये शो कृष्णा चली लंदन को रिप्लेस करेगा.