क्यों TRP में पिछड़ा Bigg Boss 12? दीपिका कक्कड़ ने बताई असली वजह
Dipika Kakar on Bigg Boss 12 low TRP बिग बॉस 12 में एंटरटेनमेंट फैक्टर मिसिंग था. शो को टीआरपी की मार भी झेलनी पड़ी. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी इस बात को कबूलती हैं कि शो पिछले सीजन के मुकाबले कम एंटरटेनिंग था.
Dipika Kakar on Bigg Boss 12 low TRP बिग बॉस 12 पिछले सीजन की तरह दर्शकों के बीच अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. शो से कई सारे हिट फैक्टर गायब दिखे. TRP की रेस में भी सीजन 12 पिछड़ा गया. कुल मिलाकर BB12 एंटरटेनमेंट की कसौटी पर खड़ा नही उतर पाया. बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम भी इस बात से इत्तेफ़ाक़ रखती हैं. आज तक को दिए इंटरव्यू में दीपिका से शो फ्लॉप होने की वजह पूछी गई.
एक्ट्रेस ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा-''इस सीजन में लड़ाइयां बहुत ज्यादा हुई हैं. दीपक ठाकुर, रोहिच सुचांती, रोमिल चौधरी और सुरभि राणा बेमतलब लड़ाइयां करते थे. उन्होंने ये शो जिया नहीं है. इसलिए भी मेरा श्रीसंत से ज्यादा कनेक्ट बना. हम बचपन में चले जाते थे. साथ में मस्ती करते और गेम खेलते. शो में एंटरटेनमेंट मिसिंग था. टास्क के दौरान भी घरवाले लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे.''
Advertisement
दीपिका ने यहां तक कह दिया- मैं भी बतौर दर्शक शो देखती तो लड़ाई झगड़े देखकर टीवी बंद कर देती. बकौल दीपिका, ''अगर मुझे भी कोई एंटरटेनमेंट फैक्टर नहीं दिखेगा तो मेरे लिए भी शो बोरिंग होगा. हालांकि अंत तक शो काफी बेहतर हो गया था.'' सीजन 12 की विनर ने आने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को एक खास सलाह भी दी.
उन्होंने कहा, ''बिग बॉस खेलने से काफी ज्यादा जीने का शो है. इसे जीना बहुत जरूरी है. इसलिए भविष्य में जो भी शो का हिस्सा बनें, ये बात जरूर ध्यान रखें. ये एक खूबसूरत एहसास है. आप टास्क करते हो, एकसाथ रहते हो, इसलिए अपनी जर्नी को खूबसूरत बनाना बहुत जरूरी है.'' बता दें, सोशल मीडिया पर श्रीसंत की जीत को लेकर जबरदस्त माहौल बना था. लेकिन अंत में टीवी एक्ट्रेस दीपिका ने बाजी मारी और BB12 की ट्रॉफी अपने नाम की.