scorecardresearch
 

डायरेक्टर अली का 'भारत' की शूटिंग करने से इनकार, सलमान हैं कारण

फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास ने इसके अंतिम शेड्यूल की शूटिंग खत्म करने से इनकार कर दिया है. इसकी वजह सलमान खान से जुड़ी है.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना  कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'भारत' इन दिनों चर्चा में है. फिल्म की दिल्ली और पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसका एडिटिंग वर्क भी शुरू हो चुका है. लेकिन इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म की शूटिंग पूरी करने से मना कर दिया है. इसका कारण सलमान खान हैं.

डायरेक्टर ने  ने ट्विट कर बताया कहा, '' भारत की दिल्ली और पंजाब शेड्यूल कू शूटिंग पूरी हो गई है. फिल्म का आखिरी शेड्यूल अब न्यू ईयर में शूट किया जाएगा...भाई के बर्थडे वाले महीने में कौन काम करता है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा हम एडिटिंग में लगे रहेंगे.''

गौरतलब है कि सलमान खान 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. अब्बास इस दिन को खास बनाना चाहते हैं.

Advertisement
बता दें ये फिल्म ओड टु माई फादर का हिंदी रीमेक है. इसमें युद्ध के समय की घटनाओं को दिखाया गया है. फिल्म कई सालों की दास्तां बयां करती नजर आएगी. फिल्म में एक साधारण इंसान के नजरिए से देश के 60 साल और इन सालों में हुए परिवर्तन दिखाए. सूत्रों के मुताबिक फिल्म की लेंथ 3 घंटे के आसपास की हो सकती है. सलमान की ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए फिल्म में गाने भी डाले गए हैं.

फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज की जाएगी. इसे सलमान की पिछली फिल्मों की तरह ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement