देव डी, गैंग्स ऑफ वासेपुर और ब्लैक फ्राइडे जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से अलग हो रहे हैं. हालांकि दोनों ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि वे चीजें समझने के लिए अलग हो रहे हैं, लेकिन तलाक नहीं ले रहे. उन्होंने लोगों और मीडिया से अपनी निजता का सम्मान करने की भी अपील की.
41 साल के अनुराग और 29 साल की कल्कि की शादी 30 अप्रैल 2011 को ऊटी में हुई थी. कल्कि ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में रिलीज हुई अनुराग की पहली सफल फिल्म देव डी से हुई थी. उसके बाद वह अनुराग के प्रॉडक्शन की फिल्म शैतान में नजर आईं. कल्कि ने अनुराग की फिल्म दैट गर्ल इन येलो बूट्स में भी काम किया.पिछले काफी समय से दोनों के अलगाव की खबरें आ रही थीं.बुधवार को दोनों ने एक साझा बयान जारी किया. इसमें अनुराग ने लिखा कि मैं और कल्कि अलग हो रहे हैं. नोट में लिखा है,‘हम एक दूसरे का साथ छोड़ रहे हैं, ताकि मौजूदा हालात और इसकी वजहों को समझ सकें.लेकिन हम तलाक नहीं ले रहे हैं. हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें, बेवजह की अटकलें न लगाएं. शुक्रिया-कल्कि और अनुराग.’
इससे पहले अनुराग कश्यप की शादी मशहूर फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुई थी. दोनों दिल्ली में कॉलेज के दिनों से साथ थे. उनकी एक बेटी है आलिया.