ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से कई सवाल किए हैं. अनुराग ने मोदी को लिखा- आप दिलचस्प लोगों को फॉलो करते हैं, देश पर गर्व है, क्या आपने ट्रोल करने वालों को प्राइवेट क्लास दी है?
अनुराग ने ये भी लिखा है कि उनका नए साल का रिज्योलुशन है कि 'भक्त' उनको जितना ट्रोल करेंगे, वे उनके 'बॉस' को उतना ही ट्रोल करेंगे. उन्होंने लिखा है कि आओ, ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं.
The whole troll army is out.. @narendramodi sir.. Amazing people you follow.. Pride of the nation.. Did you conduct private classes for them
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 16, 2017
असल में इसकी शुरुआत तब हुई जब @bhak_sala नाम के एकाउंट से अनुराग के बारे में ट्वीट किया गया. इस अकाउंट से लिखा गया कि दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम के लिए अनुराग कश्यप, आमिर खान जैसे लोगों को समर्थन करना चाहिए. इसके बाद अनुराग को लेकर कई दूसरे लोगों ने भी ट्वीट करने शुरू कर दिए.
वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप को ट्वीट करते हुए लिखा है- 'दोस्त, हम सब जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से अब तक आप शॉक और डिप्रेशन में हैं. आपको वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए. देश ने आपके दोस्त के मेमोरैंडम को रिजेक्ट कर दिया.'