scorecardresearch
 

अपनी अगली फिल्म में श्वेता प्रसाद को लेना चाहते हैं डायरेक्टर हंसल मेहता

वेश्यावृत्ति मामले में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद को एक फिल्म में जल्द ही रोल मिल सकता है. डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि वो इस एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म में रोल देना चाहते हैं.

Advertisement
X
श्वेता प्रसाद
श्वेता प्रसाद

वेश्यावृत्ति मामले में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद को एक फिल्म में जल्द ही रोल मिल सकता है. डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि वो इस एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म में रोल देना चाहते हैं.

Advertisement

मेहता ने ट्वीट किया-



मेहता के अलावा एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी और उपेन पटेल ने भी इस एक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्वीट्स किए-



श्वेता को 31 अगस्त को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसने कहा था, 'मैंने अपने करियर में गलत फैसले लिए हैं और मेरे पास पैसे नहीं थे. मुझ पर अपने परिवार की जिम्मेदारी थी और कुछ अन्य जरूरी काम थे. सारे दरवाजे बंद थे और लोगों ने पैसे कमाने के लिए मुझे वेश्यावृत्ति में जाने के लिए उकसाया. मैं लाचार थी. मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था. मैं इसमें शामिल हो गई. यह सब झेलने वाली मैं इकलौती नहीं हूं. कई हीरोइन हैं जिन्होंने यह दौर देखा है.'

श्वेता 2002 में खासी चर्चा में रही थीं जब फिल्म 'मकड़ी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म में उन्होंने चुन्नी और मुन्नी नाम की जुड़वा बहनों का किरदार निभाया था. इसके अलावा श्वेता फिल्म 'इकबाल' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके बाद वह कई टीवी सीरियल में भी नजर आई थीं. 2006 में आई 'डरना जरूरी है' में वह आखिरी बार एक हिंदी फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद वह तेलुगू सिनेमा में चली गईं.

Advertisement
Advertisement