वेश्यावृत्ति मामले में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद को एक फिल्म में जल्द ही रोल मिल सकता है. डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि वो इस एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म में रोल देना चाहते हैं.
मेहता ने ट्वीट किया-
Stop posting pictures of Shweta. Put out the pictures of her wealthy clients and the pimp. Expose the sc****gs not the soft target.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 4, 2014
I intend to offer Shweta Prasad a role in my next film. She was so good in Makdee.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 4, 2014
A girl is in the news and in prison for prostitution, why not her high profile clients? We are so damn sexist... #Pathetic #FullOfMCP'S
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) September 5, 2014
Breaks my heart about Shweta Prasad Remember meeting her wen she was a little girl in Iqbal .. Great actress..I'm know she will bounce bck 🙌
— upen patel (@upenpatelworld) September 4, 2014
श्वेता 2002 में खासी चर्चा में रही थीं जब फिल्म 'मकड़ी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था. इस फिल्म में उन्होंने चुन्नी और मुन्नी नाम की जुड़वा बहनों का किरदार निभाया था. इसके अलावा श्वेता फिल्म 'इकबाल' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके बाद वह कई टीवी सीरियल में भी नजर आई थीं. 2006 में आई 'डरना जरूरी है' में वह आखिरी बार एक हिंदी फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद वह तेलुगू सिनेमा में चली गईं.