scorecardresearch
 

डायरेक्‍टर कबीर खान सलमान खान को जन्मदिन पर देंगे खास तोहफा

सलमान के बेहद करीबी माने जाने वाले डायरेक्‍टर कबीर खान सलमान के बर्थडे को खास बनाने में जुटे हैं. खबरों के मुताबिक़ , डायरेक्टर कबीर खान सलमान खान को उनके जन्मदिन के आस पास एक खास तोहफा देंगें. कबीर यह तोहफा सलमान को 29 दिसंबर को देंगे.

Advertisement
X
Salman khan and Kabir khan
Salman khan and Kabir khan

सलमान के बेहद करीबी माने जाने वाले डायरेक्‍टर कबीर खान सलमान के बर्थडे को खास बनाने में जुटे हैं. खबरों के मुताबिक़, डायरेक्टर कबीर खान सलमान खान को उनके जन्मदिन के आस पास एक खास तोहफा देंगें. कबीर यह तोहफा सलमान को 29 दिसंबर को देंगे.

Advertisement

और यह तोहफा कुछ ओर नहीं बल्कि कबीर खान द्वारा डायरेक्‍ट की गई और सलमान खान स्‍टारर फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' का पहला लुक है. इसी तरह डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली और डायरेक्‍टर ओमंग कुमार भी प्रियंका चोपड़ा को उनके जन्‍मदिन पर उनकी फिल्‍म 'मैरी कॉम' का टीजर गिफ्ट कर चुके हैं.

खैर अगर हम सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो फिलहाल सलमान बहन अर्पिता की शादी की रिसेप्‍शन की तैयारियों में व्‍यस्‍त हैं. इसके बाद ही सलमान अपनी फिल्‍म बजरंगी भाईजान की बाकी शूटिंग के लिए वापिस लौटेंगे.

Advertisement
Advertisement