एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म इडंस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.
सुशांत के लिए मुकेश छाबड़ा का पोस्ट
मुकेश छाबड़ा ने सुशांत संग एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें वे सुशांत को गाल पर किस कर रहे हैं. फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. मुकेश ने सुशांत के लिए पोस्ट में लिखा- सुशांत मेरे लिए भाई की तरह था. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दिल तोड़ने वाला है. मैं अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बताने में असफल हूं. सुशांत इंट्रोवर्ट थे. लेकिन वे बहुत समझदार और टैलेंटेड थे. इंडस्ट्री ने एक हीरा खो दिया है. जिसकी जगह कोई नहीं भर सकता. मैं काफी सदमे में हूं और दुखी हूं.
लगता है लॉकडाउन खत्म होगा फिर ऋषि-इरफान-सुशांत लौट आएंगे: मनोज वाजपेयी
🙏🏽 bhai mera pic.twitter.com/w4COeU773i
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) June 15, 2020
मुकेश ने लिखा- मैं अभी तक इस बात कर यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि सुशांत हमारे बीच नहीं है. हमारी कभी ना खत्म होने वाली बातें पर अब विराम लग गया है. मुझे आशा है कि मेरा भाई अब एक अच्छी जगह होगा. तुम्हे बहुत याद करूंगा. ढेर सारा प्यार. मुकेश छाबड़ा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- भाई मेरा.
अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया सुशांत को भेजा आखिरी मैसेज, लिखा इमोशनल पोस्ट
मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट कई बार आगे खिसकी है. पहले फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के काम में हुई देरी के चलते रिलीज को टाला गया. फिर कोरोना वायरस की वजह से मूवी की रिलीज डेट आगे खिसकी. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स पर बेस्ड है. इसमें सुशांत के अपोजिट संजना संघी नजर आएंगी. अब ये फिल्म सुशांत की आखिरी मूवी कहलाएगी.