राजकुमार हिरानी अकसर महानायक अमिताभ बच्चन संग काम करने की इच्छा जाहिर करते आए हैं. इस बार शायद उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है. चर्चा है कि राजू अमिताभ और नेशनल अवॉर्ड विनर कंगना रनोट स्टारर एक ऐड को डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
मुंबई मिरर में इस बारे छपी खबर के मुताबिक, हाल ही में कंगना को राजकुमार हिरानी के ऑफिस से बाहर आते हुए देखा गया. इस बात को लेकर इंडस्ट्री में यह चर्चा भी है कि राजू ने शायद संजय दत्त की बायोपिक को लेकर कंगना से बात की हो. लेकिन मुंबई मिरर की सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात काफी पहले से मुंबई में ऐड शूट को लेकर तय थी. विस्तार से इस ऐड पर चर्चा के लिए राजू कंगना से मिले. मुलाकात के बाद राजू के ऑफिस से बाहर निकलते हुए कंगना की तस्वीरें भी सामने आईं है इन तस्वीरों में कंगना हाथ में स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आईं.
अमिताभ ने कंगना की उनकी फिल्म 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए खूब सरहाना की है. अमिताभ और कंगना ने अबतक कभी साथ काम नहीं किया है.