scorecardresearch
 

अमिताभ के साथ काम नहीं करना चाहते राकेश रोशन, क्या है कोई विवाद?

हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर, एक्टर और निर्माता राकेश रोशन आज 68 साल के हो गए हैं. राकेश रोशन ने करियर की शुरुआत तो बतौर एक्टर से की थी लेकिन फिर वो प्रोड्यूसर और फिर डायरेक्टर बने.

Advertisement
X
राकेश रोशन
राकेश रोशन

Advertisement

हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर, एक्टर और निर्माता राकेश रोशन आज 68 साल के हो गए हैं. वह एक एक्टर ही नहीं बल्कि कामयाब डायरेक्टर भी हैं. जिनकी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा को नया आयाम दिया है. राकेश रोशन को सुपरहीरो फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है. फिल्म कृष की फ्रेंचाइजी इस बात का सबूत है जिसने हिंदी सिनेमा को एक अपना सुपरहीरो दिया. राकेश रोशन ने करियर की शुरुआत तो बतौर एक्टर से की थी लेकिन फिर वो प्रोड्यूसर और फिर डायरेक्टर बने.

रितिक-कंगना मामले पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, जानकर हो जाएंगे हैरान

राकेश रोशन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 की फिल्म 'घर घर की कहानी' से की थी. इस फिल्म में वह सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे. राकेश रोशन ने अपने करियर में 84 फिल्मों में काम किया है. लेकिन बतौर एक्टर राकेश रोशन को बड़ी कामयाबी नहीं मिली. इसलिए 1980 में राकेश रोशन ने प्रोडक्शन कंपनी खोल ली. अपने प्रोडक्शन में उन्होंने साल 1980 में आप के दीवाने फिल्म बनाई. हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कामचोर बनाई जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

Advertisement

प्रोडक्शन में हाथ आजमाने के बाद राकेश रोशन ने डायरेक्शन की कमान संभाली. उनके डायरेक्शन की पहली फिल्म खुदगर्ज बॉक्स-ऑफिस पर औसतन रही. फिल्म खुदगर्ज के बाद उन्होंने किशन कन्हैया, करण-अर्जुन जैसी सुपहरहिट फिल्मों का निर्देशन किया.

K शब्द से राकेश रोशन का प्यार तो जगजाहिर है. वह K शब्द को खुद के लिए लकी मानते हैं. इसलिए उनकी फिल्मों के नाम की शुरूआत K शब्द से होती है. फिल्म खुदगर्ज, खून भरी मांग, काला बाजार, किशन कन्हैया, खेल, किंग अंकल, करण अर्जुन, कोयला, कहो ना प्यार है, कारोबार, कोई मिल गया कृष, कृष 3 और काबिल सभी फिल्मों के नाम की शुरुआत K शब्द से है.

राकेश रोशन के बॉलीवुड में 50 साल पूरे, रितिक ने किया पापा को सैल्यूट

राकेश रोशन ने अपने बेटे रितिक को अपने कहो ना प्यार है फिल्म से लॉन्च किया. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने रितिक को रातोंरात स्टार बना दिया था. फिल्म कहो ना प्यार है को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर दोनों का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. राकेश रोशन ने बेटे के लिए साल 2004 में फिल्म कोई मिल गया बनाई. जिसने एक बार फिर बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. इस फिल्म के लिए राकेश रोशन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला. आज भी जब रितिक का करियर डगमगाता है तो पिता राकेश ही उसे संवारते हैं.

Advertisement

राकेश रोशन के बारे में एक दिलचस्प वाकया यह है कि वो बिग अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम नहीं करते. हालांकि ऐसा नहीं है कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव है. दरअसल राकेश रोशन ने अमिताभ को नजर में रखकर एक फिल्म किंग अंकल लिखी थी. लेकिन अमिताभ ने आखिरी वक्त पर इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद से उन्होंने कभी बिग बी के साथ कभी काम नहीं किया.

 

Advertisement
Advertisement