अमिताभ बच्चन स्टारर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का रोल में नजर आएंगे.
'सरकार 3' की स्टारकास्ट का हुआ खुलासा...
तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकांउट पर दी. फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
Eros presents, Ram Gopal Varma's #Sarkar3 to release on 7 April 2017. Produced by Alumbra Entertainment, Wave Cinemas & AB Corp. pic.twitter.com/sFXYAMEWqX
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2017
'सरकार 3' में इस बार एक्ट्रेस यामी गौतम भी नजर आएंगी. यामी इस फिल्म में अन्नू करकरे नाम का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पिता की हत्या का बदला सरकार से लेना चाहती है.
राम गोपाल वर्मा बोले- 'अमिताभ के बिना 'सरकार' नहीं'
यामी के अलावा इस फिल्म में रोनित राय गोकुल साटम नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो सरकार का विश्वास पात्र है. वहीं वेटरन एक्टर रोहिणी हट्टंगड़ी निगेटिव किरदार में हैं.
फिल्म में मनोज बाजपेई एक बार फिर रामू के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. मनोज के अलावा बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ फिल्म में मुख्य विलेनों में से एक का किरदार निभा रहे हैं.