कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में बनाने वाले फिल्मेकर रवि चोपड़ा का आज देहान्त हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुवार को 'ब्रीच कैंडी' अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज दोपहर 3 बजे उनका निधन हो गया. मशहूर फिल्म 'बागवान' के निर्देशक रह चुके रवि चोपड़ा पिछले कुछ सालों से फेफड़े की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
मशहूर निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा के बेटे और यश चोपड़ा के भतीजे रवि चोपड़ा 68 साल के थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन की 'जमीर', 'बागबान' और 'बाबुल' समेत 'द बर्निंग ट्रेन' और 'मजदूर' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया था. रवि चोपड़ा ने मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' को भी डायरेक्ट किया था.