scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फिल्म, डायरेक्टर बोले- प्रोपेगैंडा नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर फिल्म बन रही है. फिल्म के 5 मार्च से पहले रिलीज होने की संभावना है.

Advertisement
X
राहुल चोपड़ा (फोटो क्रेडिट-फेसबुक)
राहुल चोपड़ा (फोटो क्रेडिट-फेसबुक)

Advertisement

इन दिनों बॉलीवुड में तेजी से बड़े राजनेताओं पर बायोपिक बन रही है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पर बायोपिक बनकर रिलीज हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बायोपिक बन रही है. वहीं, अब सूची में एक और राजनेता का नाम जुड़ गया है और वह है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का. हालांकि, नितिन गडकरी पर बन रही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

फिल्म का नाम 'गडकरी' रखा गया है. फिल्म के निर्देशक ने अनुराग भुसारी ने बताया कि यह फिल्म कोई प्रचार नहीं इसमें सिर्फ सही तथ्यों को ही दिखाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा- फिल्म में यह नहीं दिखाया जाएगा कि नितिन गडकरी कितने अच्छे इंसान है बल्कि उनके संघर्ष को दिखा जाएगा. फिल्म हर तरह के सही तथ्यों और परेशानियों को दिखाया जाएगा, जिसका उन्होंने सामना किया है. इसमें उनके बचपने से लेकर बड़े होने और फिर एक छात्रनेता से केंद्रीय मंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा.

Advertisement

यहां देखें ट्रेलर...

अनुराग ने बताया, 'मैंने 20 लोगों के क्रू साथ मिलकर पिछले साल सितंबर में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था. 6 महीने के रिसर्च के बाद फिल्म को दो महीने में पूरा किया गया. इसकी पूरी शूटिंग नागपुर में ही की गई है. फिल्म के बजट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्माण क्राउड फंडिग के माध्यम से हुआ है. अगर फिल्म का एक प्रोड्यूसर होना अच्छी बात है लेकिन नितिन गडकरी के नाम पर लोग फिल्म में पैसा लगाना चाहते थे तो मैंने सोचा कि यही सही होगा    और फिल्म को मुझे मेरे तरीके से बनाने की पूरी आजादी मिलेगी. फिल्म में राहुल चोपड़ा नितिन गडकरी का किरदार निभा रहे हैं. इसकी यूट्यूब पर 5 मार्च से पहले रिलीज होने की संभावना है.'

View this post on Instagram

Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi) on

Advertisement
Advertisement