लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए 'बाहुबली: द कनक्लूजन' के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शनिवार को रिलीज कर दिया. लोग अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म के रिलीज होने का.
फिल्म रिलीज होने में तो अभी वक्त है लेकिन लोगों के बेसब्री को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म के मेकिंग का वीडियो जारी किया है. राजामौली ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो से हमें पता चलता है कि इस सीक्वल में हमें क्या कुछ देखने को मिल सकता है.
'बाहुबली' प्रभास के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप
वीडियो में अनुष्का शेट्टी, प्रभास और कटप्पा के सीन नजर आ रहे हैं. पिछले साल रिलीज हुई 'बाहुबली' ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका सीक्वल अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होगा.
On The Sets Of Baahubali - A VR Experience https://t.co/qjc2exaDQd
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 23, 2016
@AMDradeon @GFXChipTweeter @srinivas_mohan @BaahubaliVR. #BaahubaliVR
आप भी देखिए ये वीडियो: