फिल्म डायरेक्टर जी सूरज को महिलाओं के ऊपर सेक्शुअल कमेन्ट करने के बाद माफी मांगनी पड़ी है. असल में तमिल फिल्म 'काठति सांदाई' को लेकर दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम बी और सी क्लास दर्शकों के लिए फिल्म बनाते हैं. इसलिए उन्हें खुश करने के लिए एक्ट्रेस को छोटे कपड़े पहनने चाहिए. इस पर बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नाराज हो गईं और उन्होंने डायरेक्टर की बात पर ऐतराज जताया.
डायरेक्टर से फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना के रोल और कॉस्ट्यूम को लेकर सवाल किया गया था . तमन्ना ने डायरेक्टर को जवाब देते हुए कहा था- 'मैं निर्देशक सूरज के कमेंट से काफी आहत हूं और मैं चाहूंगी कि वह मुझसे ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री की सभी महिलाओं से माफी मांगें.' तमन्ना ने कहा कि हम यह कभी नहीं पसंद करेंगे कि हमें एक सामान की तरह देखा जाए.'
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक ने यह भी कहा- 'यदि मेरे पास कोई कॉस्ट्यूम डिजाइनर एक्ट्रेस के ऐसे कपड़े लेकर आता है जो घुटने तक ढंके हों तो मैं उनसे उन्हें और छोटा करने को कहता हूं. वे बार-बार कहते हैं कि मैडम नाराज होंगी, लेकिन मैं जोर देकर ऐसा करने को कहता हूं.'
हालांकि, विरोध होने पर डायरेक्टर ने अपने माफीनामा में कहा- 'मैं तमन्ना भाटिया और इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेस से तहे दिल से माफी मांगता हूं. मैं किसी की इमेज खराब नहीं करना चाहता था और न ही किसी की भावना को ठेस पहुंचाना चाहता था.'