scorecardresearch
 

इस बात से निराश हैं Zero में शाहरुख के पिता बने तिग्मांशु धूलिया

Zero Shah Rukh Khan Movie फिल्म जीरो में तिग्मांशु धूलिया शाहरुख खान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

Advertisement
X
तिग्मांशु धूलिया
तिग्मांशु धूलिया

Advertisement

अभिनेता, लेखक और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया को लगता है कि वर्तमान में समाज नीचे गिरता जा रहा है. उनका कहना है कि बच्चों को शुरू से ही महिलाओं का सम्मान करना सिखाना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आज का समाज नीचे गिरता जा रहा है. कारण विभिन्न हैं और ज्यादातर कारण राजनीति से प्रेरित हैं लेकिन हम अब सड़कों पर नहीं जाएंगे."

उन्होंने कहा, "अब जरूरी हो गया है कि हम हमारे बच्चों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाए न सिर्फ हमारे परिवार या समाज से बल्कि सामान्य रूप से. धूलिया ने आईएएनएस को बताया, "हम एक अच्छी तरह से जुड़ी दुनिया में जी रहे हैं लेकिन हमें हमें अपनी मूल्य प्रणाली को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए."

View this post on Instagram

Sach kehte hain pyaar ki koi seema nahi hoti, ye to pyaar mein akaash ke bhi paar nikal gaye #ZeroTomorrow Book your tickets now! @iamsrk @anushkasharma @katrinakaif @aanandlrai @cypplofficial . . . #Zero #Zero21Dec #ZeroTheMovie #ZeroAdvanceBooking #Poster

Advertisement

A post shared by Zero (@zero21dec) on

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है कि वह टेलीग्राम से टेलीवीजन और नवीनतम प्रौद्योगिकी जैसी कई चीजों की गवाह रही. लेकिन आज, स्तर बड़ी तेजी से गिरा है. मुझे लगता है कि हम एक अर्ध सामंती-अर्ध औपनिवेशिक समाज हैं और हमें इसे खत्म करने की जरूरत है. केवल तभी हम महिलाओं के साथ-साथ देश के लिए भी समाज में अधिक सम्मान को देख सकेंगे.

View this post on Instagram

Bauua hai saari duniya mein sabse alag! Aur uski kahani bhi hai iss duniya ke paar! Join Bauua on this magical adventure! Watch the new promo now: Link in bio. #ZeroWinningHearts @iamsrk @anushkasharma @katrinakaif @aanandlrai @cypplofficial . . . #ShahRukhKhan #AnushkaSharma #KatrinaKaif #Zero #ZeroTheFilm #ZeroTheMovie #Promo

A post shared by Zero (@zero21dec) on

धूलिया हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के पिता का किरदार निभा रहे हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' को बॉक्स ऑफिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है, कुछ समीक्षकों ने फिल्म की पटकथा को कमजोर करार दिया है जबकि कुछ ने इसे किंग खान की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक बताया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Poora jahan jhoom raha hai Bauua ke saath! Har jagah ho rahi hai Bauua ki baat! Join in the celebration with Zero! Book your tickets now! . . . #Zero #ZeroTheFilm #ZeroInCinemas

A post shared by Zero (@zero21dec) on

फिल्म में अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, मोहम्मद जीशान अयूब, अभय देयोल, शीबा चढ्ढा और ब्रिजेंद्र काला जैसे कलाकार शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement