scorecardresearch
 

डायरेक्टरों के ऐक्टर रणबीर कपूर

रणबीर कपूर 2 अक्‍टूबर को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करने जा रहे हैं. अभिनव सिंह कश्यप के निर्देशन वाली फिल्म बेशर्म इस दिन 3,600 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह संख्या चेन्नै एक्सप्रेस से भी ज्यादा है.

Advertisement
X

रणबीर कपूर 2 अक्‍टूबर को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल करने जा रहे हैं. अभिनव सिंह कश्यप के निर्देशन वाली फिल्म बेशर्म इस दिन 3,600 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह संख्या चेन्नै एक्सप्रेस से भी ज्यादा है. यानी यह युवा सुपरस्टार बॉलीवुड के दिग्गजों को टक्कर देने के लिए तैयार है. वे शनिवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वे मुंबई में रहकर ही अपना जन्मदिन मनाएंगे. आइए देखते हैं उनके करियर में अहम मोड़ लाने वाले तीन प्रमुख डायरेक्टर उनके बारे में क्या राय रखते हैं:

Advertisement

अभिनव सिंह कश्यप, डायरेक्टर, बेशर्म
रणबीर कपूर बहुत ही उम्दा ऐक्टर हैं. उनकी खासियत अलग-अलग रोल करना है. बतौर ऐक्टर उनमें एक भूख है और वह अपनी हर फिल्म के साथ नए प्रयोग करने में यकीन करते हैं. वे जितने अच्छे ऐक्टर हैं, उतने ही अच्छे इनसान भी हैं. वे डायरेक्टर के मुताबिक चलते हैं, डायरेक्टर के विजन के साथ कदमताल करते हैं और फिल्म को लेकर आखिर तक उसके साथ खड़े रहते हैं.

बेशर्म की शूटिंग के दौरान मैंने काफी समय उनके साथ गुजारा है. लेकिन वह समय मेरे लिए यादगार रहा जब मैं यह जवानी है दीवानी की शूटिंग के दौरान उनसे मिलने के लिए उदयपुर गया था. हम वहां घूमते-फिरते थे और खूब मस्ती करते थे. वे लगातार हिट दे रहे हैं और हर फिल्म के साथ वह कामयाबी की एक पायदान और ऊपर चढ़ जाते हैं. मैं तो सिर्फ इतना कहूंगा, “रणबीर सुपरस्टार हैं और वे यहां टिके रहेंगे और अगले 20 साल तक यूं ही मजबूती से जमे रहेंगे.'

Advertisement


अनुराग बसु, डायरेक्टर, बर्फी और जग्गा जासूस (आने वाली फिल्म)

रणबीर की सबसे अच्छी बात यह है कि वे अपनी हर फिल्म को इस तरह लेते हैं, जैसे यह उनकी पहली फिल्म हो. वे बहुत ही विनम्र इनसान हैं. उनके साथ काम करके ऐसा लगता ही नहीं है कि वे कोई बहुत बड़े स्टार हैं. वे यारों के यार हैं. मैं कह सकता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में दो-तीन दोस्त हैं, जिनमें से रणबीर एक हैं. वे इतनी सहजता से काम करते हैं कि पता नहीं चलता. काम हो रहा रै. शायद वे खुद नहीं जानते कि वे कितने बड़े स्टार हैं. यही बात उनको नित नई बुलंदियों तक लेकर जाएगी.


राजकुमार संतोषी, डायरेक्टर, अजब प्रेम की गजब कहानी

रणबीर कपूर आने वाले समय के टैलेंटेड ऐक्टर हैं. मैं उनकी प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हूं. वे बतौर ऐक्टर बहुत डिसिप्लिंड हैं. वे महत्वाकांक्षी भी हैं. लेकिन यह महत्वाकांक्षा स्टारडम के लिए नहीं है बल्कि एक्सीलेंस के लिए है. खास बात यह कि वे पैसों की बिलकुल परवाह नहीं करते हैं. उनकी हसरत सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला स्टार बनने की नहीं है बल्कि अच्छा ऐक्टर के तौर पर पहचाने जाने की है. वे जेंटलमैन ऐक्टर हैं, जो अपने डायरेक्टर में पूरा भरोसा करते हैं.

Advertisement
Advertisement