आगामी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में गुजरे जमाने की दक्षिण भारतीय सैक्सी अभिनेत्री सिल्क स्मिता की भूमिका निभा रहीं बालीवुड कलाकार विद्या बालन का कहना है कि यह फिल्म अश्लील नहीं है.
मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित ‘द डर्टी पिक्चर’ फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय दिलकश अभिनेत्री विजयलक्ष्मी की जीवनी पर आधारित है. विजयलक्ष्मी को ‘सिल्क स्मिता’ नाम से भी जाना जाता है.
विद्या ने इस फिल्म की पहली झलक पर यहां संवाददाताओं से यह बात कही.