'डर्टी पॉलिटिक्स' का प्रमोशन करने राजधानी पहुंचीं मल्लिका शेरावत ने 'भंवरी देवी' की तुलना बीएसपी सुप्रीमो मायावती से की है. उनसे जब पूछा गया कि भंवरी देवी से मायावती की तुलना करना क्या ठीक है तो उन्होंने जवाब दिया कि 'मायावती कौन सी दूध धुली हैं.'
मल्लिका शेरावत 'डर्टी पॉलिटिक्स' में अनोखी देवी का किरदार निभा रही हैं, जो कि भंवरी देवी से प्रभावित बताया जा रहा है. यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी.
कुछ साल पहले अपहरण के बाद भंवरी देवी की हत्या की दी गई थी. उसके पति ने राजस्थान के तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा पर आरोप लगाया था.
'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका के अलावा अनुपम खेर, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्राफ अहम किरदार निभा रहे हैं.
देखें, 'डर्टी पॉलिटिक्स' का ट्रेलर