मल्लिका शेरावत स्टारर फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है. पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह होली पर 6 मार्च को रिलीज होगी. रिलीज टालने की वजह दूसरी फिल्मों के साथ टकराव से बचना और इस फिल्म के लिए एक और गाने की रिकॉर्डिग बताई गई है. 13 फरवरी को फिल्म 'रॉय' भी रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा 20 फरवरी को वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बदलापुर' रिलीज हो रही है.
फिल्म के निर्देशक के. सी. बोकाडिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'पहले मेरी फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन 'घाघरा' गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है, तो हमने सोचा कि एक और गाना रिकॉर्ड किया जाए. मल्लिका 13, 14 और 15 फरवरी को गाने की शूटिंग करेंगी.' उन्होंने बताया कि फिल्म के रिलीज के लिए 6 मार्च बेहतर दिन होगा, क्योंकि उस दिन होली का त्योहार भी है.
डायरेक्टर बोकाडिया ने कहा, 'फिल्म को दो या तीन फिल्मों के साथ रिलीज करने से अच्छा है कि इसे अलग से किसी और दिन रिलीज किया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मल्लिका फिल्म में कोई आईटम नम्बर नहीं कर रही हैं, गाने स्टोरी की डिमांड पर फिल्माए गए हैं.
इनपुट: IANS