scorecardresearch
 

दिन भर में कितना खाती हैं दिशा पाटनी, अनिल कपूर ने खोला राज

बिकिनी में दिशा की फिटनेस भी साफ नजर आ रही है. दिशा ने इस फिटनेस के लिए जिम में घंटों मेहनत की थी. इसके अलावा दिशा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिशा टेस्टी खाना खाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर दिशा पाटनी अभी अपनी अगली फिल्म मलंग में बिजी हैं. दिशा पाटनी के साथ फिल्म में आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. दिशा पाटनी का फिल्म से बिकिनी लुक भी खूब वायरल हो रहा है.

अनिल कपूर ने किया टिक टॉक पर डेब्यू, कहा- बस चांस की बात है

बिकिनी में दिशा की फिटनेस भी साफ नजर आ रही है. दिशा ने इस फिटनेस के लिए जिम में घंटों मेहनत की थी. इसके अलावा दिशा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिशा टेस्टी खाना खाती नजर आ रही हैं. मलंग में दिशा के को-स्टार ने उनकी ये तस्वीर शेयर की है. अनिल कपूर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'और लोगों को लगता है कि वह खाना नहीं खाती. शुक्रिया ब्रंच के लिए.'

Advertisement

capture_012720050924.jpg

View this post on Instagram

Training for something special #malang🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

खैर, इस कैंडिड फोटो में दिशा कैमरा में देख रही हैं जबकि हमें तस्वीर में बहुत सारा खाना नजर आ रहा है. दिशा ने अनिल कपूर को बेहतरीन को-स्टार बनने के लिए शुक्रिया भी कहा है. फिल्म की कास्ट दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू 'मलंग' को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म का पोस्ट भी दर्शकों को खूब लुभा रहा है क्योंकि इसमें दिशा और आदित्य एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है.

कहो ना प्यार है के 20 साल: डेब्यू फिल्म के बाद ऋतिक को आए थे 30 हजार मैरिज प्रपोजल

मलंग 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी और मलंग के बाद दिशा सलमान खान की फिल्म राधे में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म राधे सलमान की फिल्म वॉन्टेड का सीक्वेंस है.

Advertisement
Advertisement