scorecardresearch
 

बीच पर बिकिनी में पोज दे रही हैं दिशा, क्या टाइगर ने किया क्लि‍क?

दिशा पटानी इन दिनों टाइगर श्रॉफ के संग हॉलीडे पर हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों विदेश निकले हैं. दिशा ने कुछ देर पहलेे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो वॉइट बिकिनी में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
दिशा पटानी
दिशा पटानी

Advertisement

दिशा पटानी इन दिनों टाइगर श्रॉफ के संग हॉलीडे पर हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों विदेश निकले हैं. दिशा ने कुछ देर पहलेे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो वॉइट बिकिनी में नजर आ रही हैं.

तस्वीर में दिशा बीच पर बिकिनी में बैठी हैं. यह तस्वीर जरूर टाइगर श्रॉफ ने ही खींची होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों श्रीलंका छुट्टियां मनाने गए हैं.

हॉलीडे पर जाते वक्त दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें टाइगर, दिशा की गोद में बैठे नजर आ रहे थे. एयरपोर्ट पर उनके साथ रणवीर सिंह भी थे. खबरें तो यह भी हैं कि रणवीर और दीपिका भी श्रीलंका ही न्यू ईयर मनाने गए हैं.

एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड की गोद में बैठे दिखे टाइगर श्राफ, तस्वीरें VIRAL

Advertisement

खबरों के मुताबिक, टाइगर और दिशा को म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को मीडिया के सामने नहीं माना, लेकिन टाइगर ने एक बार कहा था कि वो आशा करते हैं कि दिशा की तरह उनकी कोई गर्लफ्रेंड हो.

टाइगर श्रॉफ संग हैंगहाउट करती नजर आईं दि‍शा पटानी

दोनों डिनर, लंच, पार्टी, इवेंट्स में कई बार साथ देखे जा चुके हैं. दोनों अहमद खान की 'बागी 2' में पहली बार साथ नजर आएंगे. फिल्म में उनके अलावा प्रतीक बब्बर और मनोज वाजपेयी भी हैं.

Advertisement
Advertisement